पुंछ में आतंकियों के मददगार को पकड़ा
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने एक आतंकवादी मददगार मोहम्मद कयूम को हिरासत में लिया है। उसकी गतिविधियों से सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा था। उसे पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत पकड़ा गया है। यह कार्रवाई...

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के एक मददगार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने दावा किया कि उसकी मौजूदगी और गतिविधियों से सार्वजनिक व्यवस्था और शांति को गंभीर खतरा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कस्बा गांव के निवासी मोहम्मद कयूम को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत पकड़ा गया। उसकी पहचान क्षेत्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए नुकसानदायक गतिविधियों में शामिल एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के रूप में की गई। यह कार्रवाई राष्ट्र विरोधी तत्वों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।