विदेश सचिव सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को ब्रीफिंग करेंगे
नई दिल्ली में विदेश सचिव विक्रम मिसरी 20 और 23 मई को सात प्रतिनिधिमंडलों को पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद की जानकारी देंगे। ये प्रतिनिधिमंडल प्रमुख नेताओं और पूर्व राजनयिकों से मिलकर बने हैं...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता विदेश सचिव विक्रम मिसरी पाकिस्तान द्वारा फैलाये जा रहे आतंकवाद की पोल खोलने के लिए विदेश भेजे जा रहे सात प्रतिनिधिमंडलों को 20 और 23 मई को आवश्यक जानकारियां देंगे। विदेश सचिव प्रतिनिधिमंडलों के सामने पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम तक का पूरा ब्योरा पेश करेंगे। साथ ही भारत की विदेश नीति की बारीकियों से भी अवगत कराएंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडलों के रवाना होने के लिए सोमवार से आवश्यक तैयारियां शुरू की जाएंगी। जैसे-जैसे औपचारिकताएं पूरी होंगी, सभी दल तय देशों को रवाना होंगे लेकिन इससे पहले 20 एवं 23 मई को विदेश सचिव उन्हें ब्रीफिंग देंगे।
सात प्रतिनिधिमंडलों में सभी दलों के सांसद, वरिष्ठ नेता और पूर्व राजनयिक हैं। पूर्व विदेश सचिव एचके श्रंगला भी एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, एनसीपी (शरद पावर) सांसद सुप्रिया सुले, द्रमुक सांसद कनिमोई, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा तथा जदयू सांसद संजय झा कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।