India Rejects China s Attempt to Rename Locations in Arunachal Pradesh ब्यूरो:: चीन ने फिर की अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने की कोशिश, भारत ने किया खारिज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Rejects China s Attempt to Rename Locations in Arunachal Pradesh

ब्यूरो:: चीन ने फिर की अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने की कोशिश, भारत ने किया खारिज

भारत ने अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने की चीन की कोशिशों को अस्वीकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये प्रयास भारत के इस हिस्से की स्थिति को नहीं बदल सकते। चीन ने हाल ही में 27 स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
ब्यूरो:: चीन ने फिर की अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने की कोशिश, भारत ने किया खारिज

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने की चीन की कोशिशों को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इस तरह के बेतुके प्रयासों से यह निर्विवाद सच्चाई नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। भारत-चीन के बीच एक तरफ संबंधों में सुधार की कवायद चल रही है। वहीं दूसरी तरफ चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। विगत 14 मई को चीन के उड्डयन मंत्रालय ने एक नक्शा जारी किया है जिसमें उसने अरुणाचल प्रदेश में 27 स्थानों के नाम बदल दिए हैं।

चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना गैरकानूनी दावा ठोकने की कोशिश करता है जिसे भारत लगातार खारिज करता आ रहा है। जिन स्थानों के नाम बदले गए हैं उसे चीन तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा बताता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के व्यर्थ और बेतुके प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा, 'हम इस तरह के प्रयासों को अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं।' उन्होंने कहा, 'रचनात्मक नाम रखने से यह निर्विवाद वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।' बता दें कि इस प्रकार की हरकत चीन पूर्व में भी कई बार कर चुका है। पिछले साल भी उसने अरुणाचल प्रदेश में 30 स्थानों के नाम बदलने का ऐलान किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।