खेल : दीप्ति के हरफनमौला खेल से भारत की लगातार दूसरी जीत
दुबई में भारत ने महिला टी-20 विश्व कप के दूसरे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराया। भारत ने 144 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका 116 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 35 रन बनाए और गेंदबाजी...
दुबई। दीप्ति शर्मा (35 नाबाद, 2/1) के हरफनमौला खेल से भारत ने मंगलवार को महिला टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीकी टीम 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट पर 116 रन ही बना पाई। उसकी ¨चार बल्लेबाज कप्तान लॉरा (29), तजमिन ब्रिटस (22), ट्रयोन (24) और एनेरी (21 नाबाद) ही दोहरे अंक तक पहुंची। भारत के लिए आशा शोभना ने दो जबकि श्रेयंका, शेफाली और हरमनप्रीत ने एक-एक विकेट झटका। भारत ने नौ गेंदबाज आजमाए। इससे पहले अयाबोंगा खाका (25/5) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट पर 144 रन पर रोक दिया। रिचा घोष ने 36, जेमिमा ने 30 और मंधाना ने 21 रन का योगदान दिया। शेफाली मैच की दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बिना खाका का शिकार हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (10) ने भी निराश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।