India Bans 16 Pakistani YouTube Channels for Anti-National Activities अपडेट:: पहलगाम:: पाकिस्तान पर एक और प्रहार, 16 यू-ट्यूब चैनल बंद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Bans 16 Pakistani YouTube Channels for Anti-National Activities

अपडेट:: पहलगाम:: पाकिस्तान पर एक और प्रहार, 16 यू-ट्यूब चैनल बंद

फ्लैग: गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद यू-ट्यूब ने बंद किया प्रसारण क्रॉसर -

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट:: पहलगाम:: पाकिस्तान पर एक और प्रहार, 16 यू-ट्यूब चैनल बंद

फ्लैग: गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद यू-ट्यूब ने बंद किया प्रसारण क्रॉसर

- भारत विरोधी अभियान के साथ भ्रामक सूचना भी फैला रहे थे

- देश, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ दुष्प्रचार में संलिप्त

नंबर गेम

- 16 बंद हुए चैनलों के 6.3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर

- 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाक पर प्रहार

- 26 लोगों की मौत पहलगाम आतंकी हमले में हुई थी

कुछ चैनलों के सब्सक्राइबर

चैनल सब्सक्राइबर्स

जियो न्यूज 18.1

एआरवाई न्यूज 14.6

द डॉन 1.96

बोल न्यूज 7.85

सुनो न्यूज एचडी 1.36

(आंकड़े मिलियन में)

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक और कड़ा प्रहार किया है। भारत विरोधी अभियान चलाने के लिए 16 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों को बंद कर दिया गया है। सभी 16 चैनलों के कुल 6.3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर थे।

गृहमंत्रालय के सिफारिश के आधार पर सोमवार को लिए गए फैसले के अनुसार बंद किए गए पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों में द डॉन, जियो न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रिफरेंस, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजेर क्रिकेट्र, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, आसमा शिराजी, मुनीब फारुक, सुनो न्यूज, इरशाद भाटी और राजी नामा शामिल है। इसमें अधिकतर पाकिस्तान के समाचार चैनल हैं। फैसले से जुड़े जानकारों का कहना है कि ये चैनल भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के साथ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और भ्रामक सूचना का प्रचार- प्रसार कर रहे थे। इसके अलावा ये भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और संवेदनशील सामग्री, झूठे-भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने में जुटे थे।

शोएब अख्तर- अली पर भी सख्ती

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल शोएब अख्तर पर भी सरकार ने शिकंजा कस दिया है। इस चैनल पर अंतरराष्ट्रीरय क्रिकेट से जुड़ा विश्लेषण होता था। इसी तरह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच बासित अली के यू-ट्यूब चैनल बासित अली को भी बंद कर दिया गया है।

तत्काल बंद हो गया प्रसारण

भारत सरकार के फैसले के बाद यू-ट्यूब ने भारत में पाक यू-ट्यूब चैनलों का प्रसारण तत्काल बंद कर दिया है। चैनलों के पेज पर क्लिक करते ही लाल रंग की पट्टी पर संदेश आ रहा है कि चैनल से जुड़ी सामग्री उपलब्ध नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भारत सरकार के आदेश पर इसका प्रसारण रोका गया है।

सोशल मीडिया पर फैसले को सराहा

भारत सरकार के फैसले की लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि पाक चैनलों को भारतीय व्यूज से एक रुपया भी नहीं मिलना चाहिए। लोगों का कहना है कि हमारे व्यूज से मिलने वाले पैसे से ये लोग हमारे ही देश में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं।

बीबीसी को पत्र लिख आपत्ति जताई

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को आतंकी की जगह ‘उग्रवादी लिखने पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बीबीसी इंडिया के प्रमुख जैकी मार्टिन को पत्र लिखकर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि मंत्रालय बीबीसी की रिपोर्ट की निगरानी कर रहा है।

......

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।