Imran Khan s Sons Appeal for Father s Release from Jail Seek Trump s Help इमरान के बेटों ने पिता की रिहाई के लिए ट्रंप से गुहार लगाई , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsImran Khan s Sons Appeal for Father s Release from Jail Seek Trump s Help

इमरान के बेटों ने पिता की रिहाई के लिए ट्रंप से गुहार लगाई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे कासिम और सुलेमान ने अपने पिता की गिरफ्तारी पर आवाज उठाई है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की कि वह इमरान खान की रिहाई में मदद करें। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
इमरान के बेटों ने पिता की रिहाई के लिए ट्रंप से गुहार लगाई

नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटों कासिम और सुलेमान खान ने पहली बार अपने पिता की गिरफ्तारी को लेकर सार्वजनिक रूप से आवाज उठाई है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह इमरान खान की रिहाई में मदद करें। दोनों ने यह बयान सोशल मीडिया पर मशहूर और आईबीसी (क्रिप्टो और एआई इनक्यूबेटर कंपनी) के सीईओ मैरो नवफेल को दिए एक 50 मिनट के इंटरव्यू में दिया। कासिम और सुलेमान ने पाकिस्तान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि इमरान खान को जेल की ‘डेथ सेल में रखा गया है, जहां रोशनी तक नहीं आती।

उन्हें डॉक्टर और वकील से मिलने की इजाजत नहीं है। सुलेमान ने कहा, उनके अब्बू को मानसिक रूप से तोड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है। लाइट बंद कर उन्हें अंधेरे में रखा जाता है। कॉल का समय अचानक बदला जाता है, जिससे हम बात नहीं कर पाते। कोर्ट के आदेश के बावजूद हफ्ते की तय कॉल भी नहीं होने दी जातीं। ये सब मानसिक यातना देने की चाल हैं। उन्होंने आगे कहा, अब्बू का ईमान और हौसला बहुत मजबूत है। हाउस अरेस्ट का ऑफर ठुकराया इंटरव्यू में सुलेमान ने बताया कि इमरान खान को एक डील ऑफर की गई थी, जिसमें उन्हें हाउस अरेस्ट (घर में नजरबंदी) में रखने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। कारण बताते हुए उन्होंने कहा, उनके कई सहयोगी, पार्टी सदस्य और कुछ परिजन भी जेल में हैं। अब्बू इतने सिद्धांतवादी हैं कि वो खुद के लिए कोई रियायत नहीं लेंगे जब तक उनके साथी भी रिहा न हों। हम बस रिहाई चाहते हैं दोनों भाइयों ने कहा, हम राष्ट्रपति ट्रंप से बात करना चाहेंगे या ऐसा कोई रास्ता ढूंढना चाहेंगे जिससे वह हमारी मदद कर सकें। हम बस अपने अब्बू की रिहाई चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके मौलिक मानवाधिकारों की रक्षा हो। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि जो भी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र का समर्थन करती है, वह इमरान खान की रिहाई के लिए आवाज उठाए। महीनों कोई बातचीत नहीं दोनों भाइयों ने बताया कि वे बहुत ही कम पाकिस्तान जाते हैं और कुछ ही बार अपने अब्बू से जेल में मिल पाए हैं। कई बार तो महीनों तक कोई बातचीत भी नहीं हो पाती। सुलेमान ने कहा कि मीडिया में यह मुद्दा अब शांत होता दिख रहा है, लेकिन हम चाहते हैं कि अगर कोई प्रभावशाली व्यक्ति या सरकार मदद कर सके तो जरूर आगे आए। राजनीति से दूरी कासिम और सुलेमान ने बताया कि वे लंदन में रहते हैं और पाकिस्तानी राजनीति से दूर हैं। वे राजनीति में रुचि नहीं रखते, लेकिन अपने पिता की रिहाई के लिए बोलना जरूरी समझते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने यह इंटरव्यू इमरान खान की अनुमति से ही दिया है। कासिम और सुलेमान की मां ब्रिटिश पत्रकार-फिल्ममेकर जेमिमा गोल्डस्मिथ हैं। जेमिमा पहले ही सोशल मीडिया पर बता चुकी हैं कि उनके बेटों को परेशान किया गया है। दोनों भाई राजनीति में रुचि नहीं रखते और केवल अपने पिता की रिहाई चाहते हैं। दो साल से जेल में हैं इमरान खान इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। उन पर भ्रष्टाचार, आतंकवाद और हिंसा भड़काने जैसे कई गंभीर आरोप हैं। मई 2023 में पीटीआई समर्थकों ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था और नवंबर 2024 के एक प्रदर्शन में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। इन मामलों में भी इमरान खान को दोषी ठहराया गया है। पीटीआई का दावा है कि फरवरी 2024 के आम चुनाव में धांधली हुई और जानबूझकर उनकी पार्टी को हराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।