Imran Khan s PTI Rejects Government Briefing Demands All-Party Meeting on India-Pakistan Tensions विदेश ::: इमरान पार्टी ने भारत-पाक तनाव पर पाकिस्तान सरकार की ब्रीफिंग का न्योता ठुकराया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsImran Khan s PTI Rejects Government Briefing Demands All-Party Meeting on India-Pakistan Tensions

विदेश ::: इमरान पार्टी ने भारत-पाक तनाव पर पाकिस्तान सरकार की ब्रीफिंग का न्योता ठुकराया

शब्द : 259 --------------------- -पार्टी ने कहा, ब्रीफिंग नहीं सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
विदेश :::   इमरान पार्टी ने भारत-पाक तनाव पर पाकिस्तान सरकार की ब्रीफिंग का न्योता ठुकराया

शब्द : 259 --------------------- -पार्टी ने कहा, ब्रीफिंग नहीं सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार पेशावर, एजेंसी पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर ब्रीफिंग के लिए पाकिस्तान सरकार के न्योते को इमरान खान की पार्टी ने अस्वीकार कर दिया है। पार्टी का कहना है कि सरकार ब्रीफिंग नहीं, सर्वदलीय बैठक बुलाए। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भारत पाकिस्तान तनाव के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर उसमें सर्वसहमति से फैसला लेने की बात कही है। इसी क्रम में पार्टी ने पाकिस्तान सरकार के इस मुद्दे पर ब्रीफिंग के न्योते को अस्वीकार कर दिया है।

पार्टी के प्रवक्ता शेख वकस अकरम ने एक बयान में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस ब्रीफिंग के बहिष्कार का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आतंकवाद की निंदा करती है और राष्ट्रीय एकता की अहमियत को भी समझती है लेकिन मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में वह इस ब्रीफिंग में हिस्सा नहीं ले सकती। अकरम ने कहा कि पीटीआई के संस्थापक अध्यक्ष इमरान खान को अन्यायपूर्ण तरीके से जेल में बंद किया गया है। उन्होंने जेल से ही संदेश देकर बार-बार आतंकवाद की निंदा की है। पार्टी देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जरूरत पड़ी तो वह सीमा पर भी जाने को तैयार है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि फिर भी पार्टी सरकार से इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर सामूहिक रूप से निर्णय लेने की मांग करती है। यह राजनीति में नंबर बढ़ाने का समय नहीं है बल्कि सरकार को सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।