वक्फ अधिनियम का उद्देश्य वंचित वर्गों का सशक्तिकरण : परनायक
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल केटी परनायक ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की सराहना की है। उन्होंने इसे वंचित वर्गों को सशक्त बनाने का एक प्रगतिशील उपाय बताया। राजभवन में आयोजित सम्मेलन में कहा गया कि यह...

ईटानगर, एजेंसी। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने शुक्रवार को वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक प्रगतिशील और समावेशी उपाय है। राजभवन में आयोजित वक्फ सुधार जागरूकता सम्मेलन में राज्यपाल ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम यह सुनिश्चित करता है कि वक्फ संपत्तियों से प्राप्त लाभ और राजस्व का उपयोग जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए प्रभावी ढंग से किया जाए। परनायक ने कहा कि सुधार केवल प्रशासन के बारे में नहीं है, यह सशक्तिकरण और समानता के बारे में है।
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम व्यापक परामर्श और विचारशील विचार-विमर्श का परिणाम है। यह मुस्लिम समुदाय के सभी वर्गों के लाभ के लिए सार्थक सुधार लाने के सामूहिक प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।