DTC Transfers 194 Low-Floor CNG Buses Amid Bus Shortage in Delhi डीटीसी ने 194 बसों को दूसरे डिपो में स्थानांतरित किया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDTC Transfers 194 Low-Floor CNG Buses Amid Bus Shortage in Delhi

डीटीसी ने 194 बसों को दूसरे डिपो में स्थानांतरित किया

डीटीसी ने 194 सीएनजी लो-फ्लोर बसों को अन्य डिपो में स्थानांतरित किया है। 87 बसें हरि नगर डिपो-1 से हरि नगर डिपो-2 भेजी गई हैं। 494 निजी बसों का संचालन 16 अप्रैल से बंद हो गया है, जिससे यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
डीटीसी ने 194 बसों को दूसरे डिपो में स्थानांतरित किया

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीसी ने सीएनजी से संचालित होने वाली 194 लो-फ्लोर बसों को अन्य डिपो में स्थानांतरित किया है। इससे बसों की कमी को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा 87 बसों को हरि नगर डिपो-1 से हरि नगर डिपो-2 में भेजा गया है। डिम्ट्स की ओर से संचालित दो क्लस्टर की 494 निजी बसों का 16 अप्रैल से संचालन बंद हो गया है। डिम्ट्स और परिवहन विभाग के बीच अनुबंध की अवधि पूरी हो जाने के कारण बसों का संचालन बंद हुआ है। इसकी वजह से रूटों पर होने वाली बसों की कमी को देखते हुए डीटीसी की बसों को डिपो में स्थानांतरित किया गया है। डीटीसी ने 15 अप्रैल से पहले ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली थी। डीटीसी के मुताबिक, बवाना डिपो से ढिचाऊं कलां डिपो में 25 नॉन एसी बसें, शादीपुर डिपो से पीरागढ़ी डिपो में 20 बसें भेजी गई हैं। शादीपुर डिपो से रोहिणी-3 डिपो में 37 बसें और बवाना डिपो से सरोजिनी नगर डिपो में 25 एसी बसें भेजी गई हैं। इन बसों के आवंटन के बाद रूटों पर उतार दिया गया है। हालांकि, दिल्ली में बसों की पहले से ही कमी है, ऐसे में 494 बसों का संचालन बंद हो जाने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को स्टैंड पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।