Delhi Inaugurates State-of-the-Art Super Specialty Hospital in Dwarka द्वारका में नए मैक्स अस्पताल का उद्घाटन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Inaugurates State-of-the-Art Super Specialty Hospital in Dwarka

द्वारका में नए मैक्स अस्पताल का उद्घाटन

दिल्ली के द्वारका में 300 बिस्तरों वाला नया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोला गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह अस्पताल पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
द्वारका में नए मैक्स अस्पताल का उद्घाटन

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के द्वारका इलाके में लोगों को अब और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मैक्स हेल्थकेयर के 300 बिस्तरों वाला नए अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन किया। नड्डा ने कहा कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत हो रही है। हमारा ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को ज़्यादा सुलभ, सस्ती और समान बनाने पर है। द्वारका में बने इस नए अस्पताल में 120 से ज्यादा क्रिटिकल केयर बेड, 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और अत्याधुनिक कैथ लैब है। यहां दिल, कैंसर, गुर्दा, मस्तिष्क, पाचन तंत्र, रोबोटिक सर्जरी, बच्चों का इलाज और अंग प्रत्यारोपण जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।

यह अस्पताल 8.62 एकड़ में बना है। इसे 5-स्टार जीआरआईए रेटिंग मिली है, क्योंकि इसमें पर्यावरण के अनुकूल तकनीक जैसे सौर ऊर्जा, पानी की बर्बादी रोकने की व्यवस्था और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।