Delhi High Court Orders CBI Investigation into Extortion Gang in Tihar Jail तिहाड़ में वसूली गिरोह के आरोपों में सीबीआई जांच का आदेश, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court Orders CBI Investigation into Extortion Gang in Tihar Jail

तिहाड़ में वसूली गिरोह के आरोपों में सीबीआई जांच का आदेश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिहाड़ जेल में जबरन वसूली गिरोह के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई को आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि जेल के अधिकारी भी इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं। याचिका में अनियमितताओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
तिहाड़ में वसूली गिरोह के आरोपों में सीबीआई जांच का आदेश

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सीबीआई को तिहाड़ जेल के अंदर जबरन वसूली गिरोह चलाए जाने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि प्रथमदृष्टया जेल के अधिकारी भी कथित रूप से इस गिरोह में शामिल हैं। मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव को गहन जांच करने, तिहाड़ में प्रशासनिक व निगरानी चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का पता लगाने का निर्देश दिया है। पीठ ने कहा कि याचिका में न केवल जेल अधिकारियों बल्कि कैदियों की तरफ से भी कुछ अनियमितताओं, अवैधताओं, कदाचार और दुर्व्यवहार को उजागर किया गया है।

आरोप इस कदर गंभीर हैं कि जेल अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ सुविधाओं की खरीद के लिए जेल परिसर में जबरन वसूली गिरोह चल रहा था। अदालत ने सीबीआई और प्रधान सचिव को 11 अगस्त को अगली सुनवाई से पहले अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। पीठ एक पूर्व कैदी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था। साथ ही तिहाड़ के अंदर कैदियों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दा उठाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।