केजरीवाल, सिसोदिया के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली
नई दिल्ली में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आप के नेता अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की थी। राउज एवेन्यू अदालत ने सुनवाई को टाल...

मानहानि मामला - विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दायर की थी आपराधिक मानहानि की शिकायत नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की ओर से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि याचिका पर सुनवाई टाल दी। हाईकोर्ट में इसी मामले की सुनवाई लंबित होने के कारण सुनवाई को टाल दिया गया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल की अदालत मामले में अब दो सितंबर को सुनवाई करेगी। सुनवाई के दौरान वकील के अनुरोध पर दोनों आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट दी गई।
आरोपियों के वकील ने बताया कि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दिए गए छह मई के आदेश में कार्यवाही पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश जारी रखा गया है। हाईकोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख 25 अगस्त है। यह देखते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई दो सितंबर के लिए तय की है। यह था मामला विजेंद्र गुप्ता पर केजरीवाल और सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर आप प्रमुख की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उसके बाद गुप्ता ने दोनों आरोपियों को नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। लेकिन दोनों ने उनके नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद विजेंद्र ने दोनों पर अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।