Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCentral Government Deploys Two New CRPF Battalions in Manipur Amid Ethnic Violence

केंद्र ने सीआरपीएफ के 2,000 और जवान मणिपुर भेजे

- एक बटालियन चुराचांदपुर और दूसरी इंफाल के करीब तैनात होगी नई दिल्ली, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 02:18 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र ने जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा ड्यूटी के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दो नई बटालियन की तैनाती का निर्देश दिया है। इनमें करीब 2,000 जवान होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बटालियन संख्या-58 को वारंगल (तेलंगाना) से, जबकि बटालियन संख्या-112 को लातेहार (झारखंड) से भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक बटालियन को मणिपुर के कांगवई (चुराचांदपुर) जबकि दूसरी बटालियन को इंफाल के आसपास तैनात किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि यह कदम जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के कुछ अन्य हिस्सों में तैनाती के लिए मणिपुर से असम राइफल्स की दो बटालियन को वापस बुलाए जाने के बाद उठाया गया है। गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि इन दो नई बटालिन की सभी कंपनियां (लगभग 6-6) हिंसा प्रभावित राज्य के विभिन्न भागों में तैनात रहेंगी।

राज्य में बल को मजबूत किया गया

एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मणिपुर में सीआरपीएफ की प्रमुख भूमिका होगी। पिछले साल मई में मैतेई और कुकी लोगों के बीच हिंसा भड़कने के बाद बल की नई बटालिन राज्य में भेजी गई थीं। अब बल को मजबूत किया जा रहा है ताकि निर्णय लेने की प्रक्रिया बेहतर हो सके।

...

एक बटालियन में करीब 1000 जवान

सीआरपीएफ की एक बटालियन में करीब 1,000 जवान होते हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष की हिंसा के बाद मणिपुर में पहले से ही बल की 16 बटालियन तैनात हैं। हिंसा भड़कने से पहले मणिपुर में बल की लगभग 10-11 बटालियन थीं।

...

संयुक्त टीम भी राज्य का दौरा करेगी

सीआरपीएफ और बीएसएफ के अधिकारियों तथा कुछ स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों की एक संयुक्त टीम भी इस सप्ताह के अंत में मणिपुर का दौरा करेगी। यह टीम राज्य के कुछ क्षेत्रों में हमले में इस्तेमाल ड्रोन और रॉकेट का विश्लेषणात्मक अध्ययन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें