Bhupendra Yadav Meets Nepal PM KP Sharma Oli to Strengthen Bilateral Ties on Clean Energy and Biodiversity पर्यावरण मंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री से स्वच्छ ऊर्जा पर चर्चा की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBhupendra Yadav Meets Nepal PM KP Sharma Oli to Strengthen Bilateral Ties on Clean Energy and Biodiversity

पर्यावरण मंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री से स्वच्छ ऊर्जा पर चर्चा की

काठमांडू में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा, जैव विविधता संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा पर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण मंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री से स्वच्छ ऊर्जा पर चर्चा की

काठमांडू, एजेंसी। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की और स्वच्छ ऊर्जा, जैव विविधता संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई। जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य विषय पर आधारित ‘सागरमाथा संवाद में हिस्सा लेने के लिए काठमांडू पहुंचे भूपेंद्र यादव ने नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा और पर्यावरण मंत्री ऐन बहादुर शाही ठकुरी से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री सचिवालय के मुताबिक, बालुवाटार में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर ओली के साथ हुई मुलाकात ने भूपेंद्र यादव ने कहा कि माउंट एवरेस्ट के संरक्षण की दिशा में दुनिया का ध्यान आकर्षित किया जाना चाहिए।

उन्होंने नेपाल के वन और पर्यावरण मंत्री ठकुरी से मुलाकात के बाद एक अन्य पोस्ट में कहा कि दोनों पक्षों ने ऊर्जा साझेदारी, अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस में भागीदारों के रूप में एक साथ काम करने और बाघ संरक्षण पर ध्यान देने के साथ जैव विविधता संरक्षण सहित कई मुद्दों पर बहुत उपयोगी बातचीत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।