बजरंग पुनिया के खिलाफ सुनवाई 29 तक टली
पटियाला हाउस कोर्ट ने पहलवान बजरंग पुनिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई 29 मई तक टाल दी है। यह शिकायत कुश्ती कोच नरेश दहिया ने दर्ज कराई थी। अदालत ने पहले बजरंग को जमानत दी थी, जो दहिया के...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट ने पहलवान बजरंग पुनिया के खिलाफ दाखिल आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई 29 मई तक के लिए टाल दी है। कुश्ती कोच नरेश दहिया की ओर से यह शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले में अदालत ने नौ नवंबर, 2023 को बजरंग को जमानत दे दी थी। पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग ने कहा था कि दहिया के पास उनके आंदोलन का विरोध करने का नैतिक आधार नहीं है। दहिया ने तब अदालत का रुख किया था। अदालत ने पुनिया को आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी किया था। दहिया ने दायर अर्जी में कहा कि बजरंग ने दस मई 2023 को जंतर-मंतर पर एक प्रेसवार्ता में मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।