जहरीली शराब कांड : मरने वालों की संख्या 27 हुई
शब्द : 138 -------- - बीते 24 घंटे में चार और लोगों की मौत

शब्द : 138 -------- - बीते 24 घंटे में चार और लोगों की मौत चंडीगढ़/अमृतसर, एजेंसी पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। बीते 24 घंटों में चार और लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चार लोगों में से तीन भंगवान गांव के रहने वाले थे जबकि एक अन्य गलोवाली कुल्लियन गांव का निवासी था। इसी बीच केबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने गुरुवार को मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये के चेक दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ितों के निशुल्क उपचार के साथ ही प्रत्येक को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।
धालीवाल ने कहा कि मामले में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।