Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवSohna Garbage Collection Agency Faces Criticism for Delays Authorities Consider Fines

सोहना में नहीं उठ रहा है घरों से कूड़ा, लोग परेशान

सोहना नगर में घर-घर से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर समय पर कूड़ा नहीं उठाने के आरोप लग रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने एजेंसी पर जुर्माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 19 Aug 2024 05:41 PM
share Share

सोहना, संवाददाता। शहरी क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को अभी एक माह पूरा भी नहीं हुआ है। इससे पहले ही एजेंसी के कार्य पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। एजेंसी कर्मचारियों पर समय पर कूड़ा नहीं उठाने के आरोपों की शिकायत परिषद अधिकारियों तक पहुंच रही है। वहीं घरों से कूड़ा नहीं उठने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगातार एजेंसी की आ रही शिकायतों को लेकर अब प्रशासनिक अधिकारियों ने एजेंसी पर जुर्माना लगाने की बात कही है। नगर परिषद सोहना ने पूजा कंश्यूलेशन एजेंसी को तीसरी बार शहर में घरों से कूड़ा उठाने का ठेका दिया है। एजेंसी को नगर परिषद के 50 हजार की आबादी वाले शहर समेत 13 गांवों में घर-घर से कूड़ा उठाने का जिम्मा लिया था। जिसकी ऐवज में नगर परिषद एजेंसी को 12 माह तक कार्य करने पर 2 करोड़ 18 लाख रुपये देगी। एजेंसी ने तीसरी बार के ठेका एक अगस्त से घरों से कूड़ा उठाने का कार्य की शुरुआत की है, लेकिन अभी एक माह पूरा भी नहीं हुआ है। उससे पहले ही एजेंसी पर समय पर कूड़ा ने उठने के आरोप लगने लगे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी दो कार्यकाल एजेंसी के विवादों में रहे थे। जिसमे परिषद की तरफ से कई बार कार्य से संतुष्ट नहीं होने और लोगों की शिकायतों से तंग होकर नोटिस दिए गए थे।

समय पर नहीं पहुंचते वाहन

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र एजेंसी के कर्मचारी घरों से कूड़ा उठाने वाले वाहन समय पर नहीं पहुंते पा रहे है। वार्ड-6 के निवासी अवनिश का कहना है कि कूड़ा उठाने वाले वाहन दोपहर तक पहुंचते है। गाड़ी का इंतजार करने के बाद स्थानीय नागरिक अपने गर के कूड़े को खुले में फेंकने के लिए मजबूर हो रहे है। दुकानदार राजेश का कहना है कि शहरी क्षेत्र अस्थाई रूप से लगने वाले कूड़े के ढ़ेर सुबह दस बजे तक उठाए जा रहे हैं। जबकि बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों को सुबह आठ बजे से खोलना शुरू कर देते हैं। एजेंसी की तरफ से बरती जा रही इस लापरवाही के कारण आमजन को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

: कोट

शहर में कूड़ा उठाने के लिए नए सिरे से कर्मचारियों को लगाया है। पुराने कर्मचारियों को हटा दिया है। नए कर्मचारियों को क्षेत्र को समझने में समय लगेगा। जल्द ही व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।

हिमांशू, एजेंसी मालिक

नगर परिषद के पास एजेंसी के कार्य को लेकर शिकायतें आ रही है। जल्द ही एजेंसी को नोटिस दिया जाएगा। ताकि कार्य को गंभीरता से किया जाए।(सतेंद्र यादव, सफाई निरीक्षक

एजेंसी पर पहले कार्यकाल में भी लापरवाही बरतने पर लाखों रुपये के जुर्माने लगाएं गए थे। यदि एजेंसी के कार्य इसी प्रकार से रखता है तो फिर से जुर्माना लगाया जा सकता है।

सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें