Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवIllegal Encroachments on Rainwater Drains Cause Severe Waterlogging in Sohna

बरसाती नालों पर कब्जे से जलभराव का संकट

शहर के बरसाती नालों पर अवैध कब्जों के कारण जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है। दुकानों और सड़कों पर पानी भरने से दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है। प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन नहीं हो रहा है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 28 Aug 2024 05:31 PM
share Share

सोहना। शहर के बरसाती नालों पर हो रहे अवैध कब्जों के कारण जलभराव का संकट गहराता जा रहा है। इससे बरसाती पुलियों से लेकर बाजार की सड़के जलमग्न हो रही है। दुकानों में जलभराव से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। एक साल पहले तत्कालीन एसडीएम प्रदीप कुमार ने नगर परिषद प्रशासन को शहर से बाहर जाने वाले बरसाती नालों से अवैध कब्जा हटाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन उक्त आदेशों को नगर परिषद प्रशासन ने अमलीजामा नहीं पहनाया है। इस कारण शहर में जलभराव की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। जलभराव की समस्या से परेशानी शहर के दुकानदारों प्रदेश सरकार में खेल एवं वन-पर्यावरण और स्थानीय विधायक संजय सिंह को शिकायत की थी। बरसाती नालों से नहीं तो अवैध कब्जे हटाए गए हैं और ना ही शहर जलभराव की संकट से मुक्त हो पा रहा है। वार्ड-19 की मंगलनगर कॉलोनी में से जा रहा बरासाती पानी की सही निकासी नहीं होने से आस पास लगते खेतों में जमा हो रहा है। जिससे किसानों की फसलें बरसात के मौसम में हर वर्ष खराब होने से किसानों को भारी नुकसान होता रहा है।

इन नालों पर हो रखा है अवैध कब्जा

शहर से बाहर जाने वाले बरसाती नालों में सबसे ज्यादा अंबेडकर बाईपास चौक से पहले गुरुग्राम मार्ग से पलवल के शनिदेव मंदिर तक जाने वाले बरसाती नाले के साथ आबादी क्षेत्र होने से स्थानीय नागरिकों ने पक्के मकान बनाकर अवैध कब्जा किया हुआ है। शहर के दमदमा मोड़ के साथ से जा रहा 40 फीट चौड़े बरसाती नाले आज से करीब चार साल पहले पाईप लाइन डालकर मात्र चार फीट समेत दिया था। राम तालाब से आगे अवैध कब्जाधारियों ने नाले का नामूनिशान तक मिटा दिया है। जबकि उक्त नाला दमदमा कनाल में जोड़ना था। बस स्टैंड मार्ग पर नगर परिषद की दुकानों में बैठे दुकानदारों ने पक्की स्लैब डालकर नाले को बंद कर दिया। जिससे नाले की सफाई नहीं होने से मामूली सी बरसात होने पर यहा जलभराव हो जाता है।

यह है जलभराव वाले स्थान

शहर का बस स्टैंड मार्ग, सामान्य बस स्टैंड के सामने, अस्पताल मार्ग, मंगलनगर, बालूदा मार्ग, दमदमा चौक, सांप की नंगली मोड़, माता मंदिर मार्ग, महाराजा अग्रसैन चौक, पुराना लेबर चौक, पुरानी सब्जी मंडी मार्ग आदि पर हल्की सी बारिश में ही जलभराव हो जाता है।

जिस ठेकेदार को बस स्टैंड के नाले की सफाई का काम किया दिया था उसने कार्य का शुरु नहीं किया। इस कारण उसका टेंडर रद्द कर दिया था, लेकिन कार्यकारी अभियंता द्वारा ने उक्त ठेका को ऑनलाइन रद्द नहीं किया है। इसलिए समस्या है। जल्द नया टेंडर लगाया जाएगा।

- सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें