Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Minister Anil Vij Takes Serious Note of Gurugram Gas Pipeline Fire Incident

गैस पाइपलाइन में आग लगने की जांच कमेटी करेगी

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम में गैस पाइपलाइन में लगी आग की घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 20 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
गैस पाइपलाइन में आग लगने की जांच कमेटी करेगी

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम में गैस पाइप लाइन में लगी आग की घटना को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर घटना है। इस बारे में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए है। यह कमेटी बिजली लाइन के नीचे गैस पाइप लाइन न हो, पूरे मानकों के साथ बिछाई गई लाइन के बारे में जांच करेगी। ऊर्जा मंत्री अनिल विज शनिवार को गुरुग्राम में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही गुरुग्राम में घटना हुई थी। जिसमें बिजली लाइन के नीचे गैस की पाइप लाइन जा रही है। बिजली फीडर के नीचे गैस की लाइन कैसे डाली गई, जबकि यह गैस लाईन सारे शहर में फैली हुई है। गैस पाइप लाइन पहले डली या बिजली फीडर पहले स्थापित किए गए। इस प्रकार से दोनों के आसपास होने से कोई भी बड़ी घटना भी हो सकती है, इस संबंध में पूरी जांच की जाएगी। इस बारे में पूरे गुरुग्राम में सर्वे किया जाएगा।

गर्मी के सीजन में बिजली के नहीं लगेंगे कट:

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि गर्मी के सीजन में इस बार बिजली के कट नहीं लगेंगे। इस बारे में हमारी ओर से पूरी तैयारी की जा रही है, क्योंकि हमारे पास पर्याप्त बिजली है। बिजली की त्रुटि को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए उन्होंने हर सब-स्टेशन पर ट्रांसफार्मर बैंक और गाड़ी रखने के निर्देश दिए हैं। जहां-जहां कमजोर तार और कंडक्टर है, उन्हें बदलने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कम लोड का ट्रांसफार्मर लगा है तो उसकी क्षमता वृद्धि की जाए। बिजली विभाग में चरणबद्ध तरीके से कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

खेदड और पानीपत में थर्मल यूनिट स्थापित होगा

अनिल विज ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से यमुनानगर में 800 मेगावाट का अल्ट्रा क्रिटिकल यूनिट को स्थापित करने के लिए शिलान्यास किया हैं। इसी तरह से खेदड़ और पानीपत में थर्मल यूनिट स्थापित कर विस्तार किया जाएगा। बिजली की कोई कमी नहीं हैं। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। केवल दिक्कत तब आती है, जब बिजली में फाल्ट आते हैं तो उसको ठीक करने में समय लगता है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में चंडीगढ में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली गई है, जिसमें विभाग व बिजली कंपनियों के उत्थान के लिए विभिन्न मंत्र उनके द्वारा दिए गए हैं।

सिस्टम को रौंदने नहीं दूंगा : विज

हाल ही में एक अफसर के निलंबन और अफसरशाही पर लगाम लगाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि इस बात को हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगें कि चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकारी फोन न उठाएं। अगर मंत्री, विधायक का फोन नहीं उठा रहे हैं, तो आम आदमी की आप क्या सुनेंगें। यह एक प्रजातांत्रिक प्रणाली को बनाया गया है। इसलिए हर आदमी कार्यालय में नहीं जा सकता। हर आदमी को अधिकारी नहीं मिलते हैं और इसलिए प्रतिनिधि उनकी बात को रखें। विज ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस प्रकार से फोन को न उठाने से आप सारे सिस्टम को फेल करना चाहते हों। सरकार विधायकों से बनती है और यदि कोई विधायकों व मंत्रियों के फोन ही नहीं उठाएगा तो सारे सिस्टम को ही ठेंगा दिखाया जा रहा है। सिस्टम को रौंदा जा रहा है, परंतु ऐसा नहीं होने दूंगा और कोई अगर करेगा, तो मैं उसको नहीं बख्शूंगा।

विपक्ष को किसी पर भी जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं

राबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा पूछताछ मामले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश की सारी जांच एजेंसियों, थाने, अदालतों को बंद कर दिया जाए। इन्हें किसी पर भी भरोसा नहीं है। यदि कोई घटना हुई तो एजेंसी तो जांच करेगी। यह ईडी के खिलाफ बयानबाजी कर उन पर दबाव बनाना चाहते है, जबकि ईडी निष्पक्ष जांच एजेंसी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आरोपी को सजा ईडी या पुलिस नहीं देती। वो केवल केस बनाकर कोर्ट में भेजते हैं। जो तथ्य सामने आएंगे, उन पर कोर्ट निर्णय देगी। इसलिए विपक्षी दलों को एजेंसियों को काम करने देना चाहिए, इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें