Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवCCTV Cameras to Enhance Security on NH 248A in Sohna

हाईवे पर कैमरे से पुलिस करेगी निगरानी

सोहना के राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर 360 डिग्री घूमने वाले सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिससे अपराधियों की पहचान करना आसान होगा। नगर परिषद ने 15 स्थानों पर कैमरे स्थापित किए हैं। पुलिस और परिषद की सहमति से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 29 Aug 2024 05:44 PM
share Share

सोहना। राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर बने तीन चौक के पर 360 डिग्री से घूमने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। जिससे शहर में अपराधीक वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी की पहचान करना आसान होगा। उक्त कैमरे में जल्द ही चालू करने की कवायद तेज कर दी है। नगर परिषद प्रशासन की तरफ से शहर के करीब 15 ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए है। जहां से चारी समेत अन्य प्रकार की वारदात को अंजाम देने वाले के भागने की पूरी पहचान हो सके।

परिषद प्रशासन और पुलिस की सहमति से शहर के बीच में गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर तीन चौक पर 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे स्थापित किए है। ताकि वहां से गुजरने वाले हर वाहन पर निगरानी रखी जा सके। कैमरों का का कंट्रोल रूम शहर थाना में स्थापित किया जा रहा है। ताकि सूचना मिलने पर पुलिस कैमरों की मदद से अपराधी की पहचान करते हुए जल्द से जल्द पकड़ेगी।

शहर के दमदमा चौक और अंबेडकर बाईपास चौक पर वर्तमान में लगी लाल बत्ती के नियम की पालना न करने वालों की पहचान होगी। यातायात नियम की पालना न करने वाले का कैमरों की मदद से ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। जिसे आरोपी को ऑनलाइन भेजा जाएगा। इसके अलावा शहर के किसी भी चौक को पार करने के दौरान क्षमता से अधिक गति से वाहन चलाने वालों पर ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे।

सीसीटीवी कैमरों को स्थापित करने का शहर में लगभग कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही उक्त कैमरों का कंटोल शहर थाना पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

- सुमन लता,कार्यकारी अधिकारी नप

सीसीटीवी कैमरों को स्थापित करने के बाद उन्हे जैसे ही कंट्रोल करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कैमरे की पूरी मदद ली जाएगी। अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी।

- सुनील कुमार,प्रभारी शहर थाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें