Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादUnion Minister Jayant Chaudhary Honors Talented Players at Patla College Event

ग्रामीण क्षेत्र प्रतिभाओं का खजाना : जयंत चौधरी

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने कस्बा पतला स्थित कॉलेज में खिलाड़ियों और होनहारों को सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को सही दिशा देने पर जोर दिया। जयंत चौधरी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 2 Sep 2024 03:17 PM
share Share

मोदीनगर। कस्बा पतला स्थित चौधरी चरण सिंह जनता इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने खिलाड़ियों और होनहारों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं का खजाना है, यदि सही दिशा मिल तो गांव के खिलाड़ी भी ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी सोमवार दोपहर एक बजे कस्बा पतला स्थित कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पौधरोपण किया। इसके बाद स्टेडियम में सांसद निधि से उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री खिलाड़ियों को सौंपी। चौधरी चरण सिंह स्मारक जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक और डिग्री कॉलेज में भवन बनवाने का वादा किया। जयंत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें तराशने की जरूरत है। कार्यक्रम में विधायक मंजू शिवाच, योगेंद्र पतला, सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, विधायक गुलाम मोहम्मद, अमरजीत सिंह बिड्डी, रीता चौधरी, अनिल त्यागी आदि मौजूद रहे।

पैरालंपिक खिलाड़ी के परिवार से मिले

जयंत चौधरी ने पैरालंपिक खिलाड़ी प्रीति पाल की मां बालेश, बहन और भाई को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद वह नमो भारत के मोदीनगर नार्थ स्टेशन पर पहुंचे और साहिबाबाद तक ट्रेन से सफर किया। वहीं, वसुंधरा में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सात्विक जीवन से ही लंबी आयु मिलती है। वह अपने निजी सचिव वीर पाल मलिक की 96 वर्षीय माता की शोक सभा में पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें