Top Performers in Muradnagar Raunak Tripathi and Poorvi Tevatia Achieve 95 in CBSE Exams मुरादनगर के स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTop Performers in Muradnagar Raunak Tripathi and Poorvi Tevatia Achieve 95 in CBSE Exams

मुरादनगर के स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा

मुरादनगर में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। लीलावती रामगोपाल सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्वी तेवतिया और पूर्णज्ञानांजलि स्कूल के रौनक त्रिपाठी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 13 May 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
मुरादनगर के स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा

-95 प्रतिशत के साथ रौनक तिपाठी व पूर्वी तेवतिया ने नगर टाप किया मुरादनगर। सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा परिणाम में मुरादनगर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। नगर के सभी स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। गंगनहर स्थित लीलावती रामगोपाल सरस्वती शिशु मंदिर के सभी छात्रों को परीक्षा में सफल हुए। इंटर में अनन्या मित्तल ने 93 प्रतिशत व हाईस्कूल के 95 प्रतिशत अंक के साथ पूर्वी तेवतिया ने स्कूल टॉप किया। प्रधानाचार्य महेश बाबू ने टॉपर छात्राओं का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। ओमसन पब्लिक स्कूल में इंटर में निखिल चंद्रा ने 92 प्रतिशत, काजल त्यागी 90.6 प्रतिशत, कार्तिक 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

हाईस्कूल में शशांक ने 95.6 प्रतिशत, वैष्णवी मित्तल 95. प्रतिशत, भूमि ने 92. प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ पूर्णिमा वार्श्नेय ने स्कूल स्टाफ एवं स्कूल अकादमी निदेशक अनुराग गुप्ता के साथ मिलकर सभी छात्रों एवं अभिभावकों को अद्भुत सफलता के लिए बधाई दी। वहीं, पूर्णज्ञानांजलि स्कूल में कक्षा 10वीं में रौनक त्रिपाठी ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय व नगर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। आदित्य त्यागी 92 प्रतिशत के साथ द्वितीय, प्रियंजलि व अभिनव सिंह 91 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के निदेशक योगेंद्र चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।