घर और खेतों पर पहुंचकर गेहूं खरीदेंगे कर्मचारी
Rampur News - शाहबाद में गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए कर्मचारी अब किसानों के घर और खेतों पर जाएंगे। फसल की तौल घर से ही की जाएगी। एडीएम हेम सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए...

शाहबाद। गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए अब कर्मचारी किसानों के घर और खेतों की दौड़ लगाएंगे। घरों से ही फसल तौल करके केंद्र तक लाई जाएगी। इसके लिए प्रभारी मोबाइल कांटों का इस्तेमाल करेंगे। सरकारी निर्देशों के चलते प्रशासन गेहूं खरीद को लेकर चिंतित है। शाहबाद में मंगलवार को एडीएम हेम सिंह ने गेहूं की खरीद की स्थिति का जायजा लिया तो हालात संतोषजनक नहीं मिले। एक केंद्र पर काफी खराब स्थिति मिली। इस पर एडीएम ने केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में खरीद का लक्ष्य पूरा करें। इसके लिए प्रभारी किसानों के घर और खेतों पर जाएं और वहां से खरीद कर लाएं। मोबाइल कांटा सभी प्रभारियों के पास मौजूद है, उसका उपयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।