Allegations of Fund Misappropriation in Maiyan Samman Scheme by CSP Operator in Latehar सीएसपी संचालक ने मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुक के खाते से उड़ाए, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAllegations of Fund Misappropriation in Maiyan Samman Scheme by CSP Operator in Latehar

सीएसपी संचालक ने मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुक के खाते से उड़ाए

लातेहार के सोनवार गांव की महिलाओं ने सीएसपी संचालक पर मंईयां सम्मान योजना की राशि गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मार्च में 7500 रुपये की राशि उनके खाते में नहीं आई। जांच करने पर पता चला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 16 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
सीएसपी संचालक ने मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुक के खाते से उड़ाए

लातेहार,प्रतिनिधि। सरयू प्रखंड के धांगरटोला पंचायत अंतर्गत सोनवार गांव के ग्रामीण महिलाओं ने खाते से सीएसपी संचालक द्वारा मंईयां सम्मान योजना की राशि गबन करन का आरोप लगाया है। इस संबंध में डीसी उत्कर्ष गुप्ता को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस संबंध में महिला लाभुक फुलेश्वरी देवी आदि ने बताया कि पूर्व में मंईयां सम्मान योजना की राशि मेरे खाते में आई थी। परंतु मार्च में एकमुश्त 7500रु मिलने वाली राशि मेरे खाते में नहीं आया। इसके बाद इसकी जानकारी प्रखंड कार्यालय से ली गई तब प्रखंडकर्मियों ने बताया कि आपके खाते में पैसे चली गई है। दूसरे बैंक और दूसरे सीएसपी संचालक से भी पूछताछ किया गया तो पता चला कि आपको खाते में पैसा चला गया है। वहीं सीएसपी संचालक ने बताया कि आपके नाम से फ़िनो बैंक में अकाउंट खुलवाकर मनरेगा और मंईयां सम्मान योजना की राशि फ़िनो बैंक में डीबीटी करवा ली गई है। परंतु महिला फुलेश्वरी देवी के पास ना ही बैंक का फिनों बैंक का कोई कागज़ात और एटीएम है। महिला ने कहा कि सीएसपी संचालक तोहिद काजमी द्वारा मेरे खाते से मंईयां योजना और मनरेगा मजदूरी की पैसा की निकासी कर ली गई और बिना मेरे जानकारी के फिनो बैंक में अकाउंट भी खोल दिया गया। महिला ने पूरे मामले की जांच कर सीएसपी संचालक पर कार्रवाई की मांग डीसी से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।