कन्नौज डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल का इटावा हुआ स्थानांतरण
Kannauj News - कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल का स्थानांतरण इटावा के लिए किया गया है। उन्होंने कन्नौज में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जैसे 35 जले हुए गांवों के भू अभिलेख बनाने का कार्य और ई-ऑफिस प्रणाली लागू...

कन्नौज, संवाददाता। मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल का स्थानांतरण इटावा के लिए कर दिया गया है। शासन से आई सूची में उन्हें इटावा जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। जिले में करीब तीन साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय कार्य कार्य किए हैं। जिनमें छिबरामऊ इलाके के करीब 40 साल से लंबित पड़े 35 जले हुए गांवों के भू अभिलेख बनाने का काम शुरू कराया है। सारे मानक पूरे करने वाले कन्नौज कलेक्ट्रेट को आईएसओ प्रमाणपत्र भी मिला था। इनमें से कई गांवों के अभिलेख लगभग तैयार हो चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जिले में ई आफिस प्रणाली को भी लागू करवाया साथ ही तमाम ऐसे काम करवाए जो लोगों के लिए सुविधा जनक रहे। जिलाधिकारी रहते हुए कन्नौज जिले के कलक्ट्रेट परिसर का सुंदरीकरण कराते हुए इसे भव्यता प्रदान करवाई है। इसके अलावा कलक्ट्रेट में हरियाली को बढ़ावा देते हुए वृहद स्तर पर पौधरोपण भी करवाया है। जिले में बतौर जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी भी बखूबी निर्वहन किया । उन्होंने ने जिले में सालों से लंबित पड़े 86 गांवों के रिकार्ड सर्वे में बचे 31 गांवों के काम को भी शुरू करवाया। इसके अलावा उन्होंने कई काम करवाए जिनसे आम लोगों को सहूलियत हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।