सभासदों ने विकास कार्यों में अनियमितता के आरोप लगाए
लोनी नगर पालिका क्षेत्र में सभासदों ने विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया है। 15 सभासदों ने अध्यक्ष रंजीता धामा पर टेंडर जारी करने में अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिना जानकारी...

लोनी। नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों में सभासदों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। इस संबंध में डीएम को शिकायती पत्र दिया। सभासद दल के नेता रोहित भारद्वाज ने बताया कि नगर पालिका की ओर से क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद के 15 सभासदों ने अध्यक्ष रंजीता धामा पर टेंडर जारी करने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। आरोप है कि नगर पालिका की ओर से सभासदों को जानकारी दिए बिना टेंडर जारी किए जा रहे। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में दो वर्षों से नई लाइट नहीं लगाई गई हैं।
पुरानी लाइट खराब हो जाती हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में भेजी शिकायत पर 12 सभासदों ने हस्ताक्षर किए। वहीं, पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कहा कि जिन विकास कार्यों की शिकायत जिलाधिकारी को दी गई है, उनका टेंडर अभी जारी ही नहीं हुआ है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर काम कर रहे हैं। एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि शिकायत की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।