Expansion of Hindon Airport Begins with Four-Lane Road Construction सड़क चौड़ीकरण के साथ हिंडन एयरपोर्ट का भी विस्तार होगा , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsExpansion of Hindon Airport Begins with Four-Lane Road Construction

सड़क चौड़ीकरण के साथ हिंडन एयरपोर्ट का भी विस्तार होगा

हिंडन एयरपोर्ट का विस्तार शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के आसपास जमीन की नपाई शुरू की है। एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत के बाद यात्रियों की संख्या 2000 से अधिक हो गई है। विस्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 16 May 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
सड़क चौड़ीकरण के साथ हिंडन एयरपोर्ट का भी विस्तार होगा

ट्रांस हिंडन। हिंडन एयरपोर्ट के संपर्क मार्ग को चार लेन का बनाने के साथ एयरपोर्ट के विस्तार की भी कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जिला प्रशासन एयरपोर्स के आसपास जमीन की नपाई कर रहा है। हिंडन एयरपोर्ट से दो माह पहले व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद यहां यात्रियों की संख्या दो हजार से ऊपर चली गई है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने हिंडन एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सर्वेक्षण किया। वहीं, जिला प्रशासन ने नक्शे के आधार पर जमीन की नपाई का काम शुरू कर दिया है। साथ ही, किसानों से बात भी की जा रही।

बताया जा रहा कि विस्तार के लिए नौ एकड़ जमीन और चाहिए। इसका अधिग्रहण होने के बाद ही यहां पर्याप्त पार्किंग, नए शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष, कैफेटेरिया आदि बनाया जा सकेगा। जरूरी जमीन की जद में कई मकान भी आ रहे हैं। यदि लोग मकान देने को तैयार नहीं हुए तो नक्शा दोबारा तैयार करना पड़ेगा। जमीन की नपाई करने पहुंचे मजिस्ट्रेट प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस प्रक्रिया में एक माह का वक्त लग सकता है। इसके बाद ही स्थिति साफ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।