City Cricket Academy Defeats Phoenix Cricket Foundation by 201 Runs in U19 Tournament सिटी क्रिकेट एकेडमी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCity Cricket Academy Defeats Phoenix Cricket Foundation by 201 Runs in U19 Tournament

सिटी क्रिकेट एकेडमी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की

गाजियाबाद में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंडर-19 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सिटी क्रिकेट एकेडमी ने फोनिक्स क्रिकेट फाउंडेशन को 201 रन से हराया। सिटी ने 367 रन बनाए, जिसमें धनंजय सिंह ने 173 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 18 April 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
सिटी क्रिकेट एकेडमी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की

गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-19 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सिटी क्रिकेट एकेडमी ने फोनिक्स क्रिकेट फाउंडेशन को 201 रन से करारी शिकस्त दी। धनंजय सिंह को शतक जड़ने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को टॉस जीतकर सिटी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते आठ विकेट खोकर 367 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। धनंजय सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। भविष्य मलिक ने 64 रन और करण ने 41 रन का योगदान दिया। अर्णव कुमार को चार विकेट प्राप्त हुआ। बड़े लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी फोनिक्स क्रिकेट फाउंडेशन की टीम विपक्षी गेंदबाजों के सामने 33 ओवर में ही 168 रन पर ही ढेर हो गई। इधर से रमन गुप्ता ने सबसे ज्यादा 44 रन और तनुभवन ने 43 रन बनाए। सिटी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज मयंक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विकेटों का पंजा खोला।173 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले धनंजय सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।