Ghaziabad NH-9 to shahberi road will be widened people will save time to travel noida-greater noida गाजियाबाद टू नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वालों का बचेगा टाइम, NH-9 से शाहबेरी रोड जल्द होगा चौड़ा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGhaziabad NH-9 to shahberi road will be widened people will save time to travel noida-greater noida

गाजियाबाद टू नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वालों का बचेगा टाइम, NH-9 से शाहबेरी रोड जल्द होगा चौड़ा

गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। साथ ही लोगों का काफी टाइम भी बचेगा। गाजियाबाद में नेशनल हाईवे (एनएच) नौ से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए शाहबेरी जाने वाला मार्ग जल्द चौड़ा होगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 07:21 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद टू नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वालों का बचेगा टाइम, NH-9 से शाहबेरी रोड जल्द होगा चौड़ा

गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। साथ ही लोगों का काफी टाइम भी बचेगा। गाजियाबाद में नेशनल हाईवे (एनएच) नौ से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए शाहबेरी जाने वाला मार्ग जल्द चौड़ा होगा। इस संबंध में गुरुवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में विवादित भूमि धारक और बिल्डर प्रतिनिधि के बीच बैठक हुई, जिसमें इस समस्या का जल्द समाधान कराने के निर्देश दिए।

एनएच नौ से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए शाहबेरी जाने वाला मार्ग 45 मीटर चौड़ा है, लेकिन पेट्रोल पंप के पास यह करीब 260 मीटर लंबाई में सड़क की पूर्ण चौड़ाई उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसके संबंध में विवाद सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। जीडीए इसका सर्वे करा रहा है। वहीं, गुरुवार को जीडीए उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में विवादित भूमि धारक व मैसर्स क्रॉसिंग इंफ्रा. प्रा. लि. के प्रतिनिधि के बीच बैठक कराई गई। इसमें उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने पूर्व में अर्जित की गई भूमि व वर्तमान में सड़क की पूर्ण चौड़ाई के लिए आवश्यक जमीन का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करने और इसके बाद आपसी समझौते के आधार पर अथवा अधिग्रहण के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

बता दें कि, इस समस्या को लेकर पिछले दिनों जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने किसानों के साथ जमीन को लेकर बैठक भी की थी। फिर प्राधिकरण ने इस पूरे मार्ग का सर्वे शुरू किया था। इस बैठक में अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, तहसीलदार रवि प्रजापति, सहायक अभियंता अनुज कुमार, सचिव कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे थे।

रोज लगता है जाम

गाजियाबाद से करीब हजारों लोग नोएडा व ग्रेटर नोएडा जाते हैं, जबकि क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाले लोग नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद आते-जाते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर सुबह व शाम को जाम की समस्या रहती है। यहां जाम इतना ज्यादा लग जाता है कि वाहनों को रास्ते से निकलने के लिए एक से डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाता है।