Financial aid given for rehabilitation of earthquake victims भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता दी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsFinancial aid given for rehabilitation of earthquake victims

भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता दी

म्यांमार में हाल में ही आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट काधम्बरी एस विश्वनाथन ने 2,45,92,500 म्यांमार क्याट यानी दस लाख रुपये की सहायता राशि दान की है…

Hindustan लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता दी

नई दिल्ली। म्यांमार में हाल में ही आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट काधम्बरी एस विश्वनाथन ने 2,45,92,500 म्यांमार क्याट यानी दस लाख रुपये की सहायता राशि दान की है। यह योगदान भोपाल स्थित इंस्टीट्यूट की ओर से दिया गया है। 24 अप्रैल को यह सहायता राशि म्यांमार के राजदूत, महामहिम जॉ ओ को सौंपी गई। काधम्बरी एस विश्वनाथन का कहना है कि यह सहयोग मानवीय संवेदनाओं के प्रति वीआईटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।