एक छत के नीचे बैठेंगे सभी पटवारी, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
नूंह के फिरोजपुर-झिरका क्षेत्र में अब लोगों को पटवारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर नहीं भटकना पड़ेगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी पटवारी एक ही छत के नीचे सचिवालय परिसर में बैठेंगे। इससे आम जनता को...

नूंह। अब फिरोजपुर-झिरका क्षेत्र के लोगों को अपने गांव के पटवारी को ढूंढने के लिए अलग-अलग स्थानों पर भटकना नहीं पड़ेगा। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने उपमंडल सचिवालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सभी पटवारी एक ही छत के नीचे सचिवालय परिसर में बैठेंगे। इससे आमजन को पटवारियों से जुड़े काम एक ही स्थान पर करवाने में सहूलियत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एसडीएम, तहसील, अंत्योदय सरल केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य कार्यालयों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालयों के रिकॉर्ड, इंतकाल, कोर्ट केस और सफाई व्यवस्था की जांच की और समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उपायुक्त ने कंप्यूटर ऑपरेटरों को आधार और परिवार पहचान पत्र के कार्यों के लिए सरल केंद्र के ग्राउंड फ्लोर पर बैठाने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के लंबित मामलों को 15 अप्रैल तक निपटाने को कहा गया है। उन्होंने अधिकारियों को समय पर कार्य निपटाने और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।