कैंसर मरीजों को दी जा रही मासिक पेंशन: उपायुक्त
पलवल में स्टेज 3 और 4 के कैंसर पीड़ितों के लिए मासिक पेंशन योजना लागू की गई है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यह योजना तीन लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले सभी कैंसर मरीजों के लिए है।...

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। स्टेज 3 और 4 के कैंसर पीड़ितों को राहत देते हुए मासिक पेंशन योजना का लाभ नियमित रूप से मरीजों को दिया जा रहा है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि यह योजना सभी आयु वर्ग के कैंसर मरीजों के लिए है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख रुपये से कम है। उन्होंने कैंसर मरीजों को जागरुक करते हुए बताया कि पेंशन की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से भेजी जाएगी। आवेदन के लिए मरीज को परिवार पहचान पत्र, पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज सरल केंद्र में जमा कराने होंगे।
साथ ही आशा वर्कर व एएनएम द्वारा मरीज के जीवित होने का प्रमाणपत्र सत्यापित कराना जरूरी होगा। आवेदन saralharyana.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद सिविल सर्जन द्वारा मरीज की कैंसर स्थिति का सत्यापन किया जाएगा। पात्र पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन पेंशन स्वीकृत कर लाभार्थी को विशिष्ट पेंशन पहचान संख्या दी जाएगी। पेंशन मरीज के जीवित रहने और स्टेज 3 या 4 कैंसर से ग्रसित रहने तक जारी रहेगी। यदि मरीज की मृत्यु हो जाती है या वह ठीक हो जाता है तो पेंशन बंद कर दी जाएगी। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने पर सरकार 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित सहायता राशि की वसूली करेगी। उपायुक्त ने जिले के सभी पात्र मरीजों से योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।