Delhi Government Big Decision15 years older vehicle will not get fuel in Delhi after March 31 एक अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, प्रदूषण रोकने को दिल्ली सरकार के 5 बड़े फैसले, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi Government Big Decision15 years older vehicle will not get fuel in Delhi after March 31

एक अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, प्रदूषण रोकने को दिल्ली सरकार के 5 बड़े फैसले

  • दिल्ली के प्रदूषण को लेकर आज मंजिंदर सिंह सिरसा ने एक मैराथन मीटिंग की थी जिसमें प्रदूषण की रोकथाम के लिए 5 बड़े फैसले लिए गए हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
एक अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, प्रदूषण रोकने को दिल्ली सरकार के 5 बड़े फैसले

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक एक अप्रेल से दिल्ली में 15 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल डीजल मिलना बंद हो जाएगा। दरअसल दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सिरसा ने अधिकारियों के साथ एक मैराथन मीटिंग की थी। इस मीटिंग में प्रदूषण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और कई फैसले लिए गए।

सिरसा ने बैठक के बाद कहा कि प्रदूषण बढ़ाने वाली 15 साल पुरानी गाड़ियों को दिल्ली के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा। इसके लिए उन्होंने आखिरी तारीख भी बता दी। उन्होंने कहा, 31 मार्च के बाद 15 साल पुरानी गाड़ियों को फ्यूल मिलना बंद हो जाएगा। इसी के साथ एक टीम का भी गठन किया जाएगा जो 15 साल पुरानी गाड़ियों को ढूंढेगी और दिल्ली से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा, हम पेट्रोल पंप पर भी ऐसे गैजेट लगाएंगे जो 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों की पहचान करेंगे और उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं देंगे।

वृक्षारोपण अभियान में डीयू छात्रों को किया जाएगा शामिल

सिरसा ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा और डीयू के छात्रों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक ऐसा सिस्टम लाया जाएगा जिससे अभियान में शामिल होने के लिए किसी सर्टिफिकेट या नंबर के जरिए छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

बड़े संगठनों को लगाने होंगे गैजेट्स, उंची इमारतों को एंटी स्मॉग गन

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाले सभी बड़े संगठनों (जिनमें बड़े होटल और ऑफिस कॉम्प्लेक्स भी शामिल हैं) को प्रदूषण को कम करने के लिए गैजेट्स और एंटी स्मॉग गन लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा सभी ऊंचाई वाली इमारतों, होटलों और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एंटी स्मॉगगन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

एयरपोर्ट पर भी रखी जाएगी नजर

सिरसा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट प्रदूषण बढ़ाने में क्या भूमिका निभा रहे हैं इसका भी एक डेटा निकाला जाएगा और इसे भी दिल्ली का प्रदूषण कम करने में योगदान देना होगा।

बंजर जमीन पर नए जंगल

सिरसा ने कहा, दिल्ली में बंजर जमीन पर नए जंगल खड़े किए जाएंगे जिससे दिल्ली के प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके।