Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress gave ticket on this Delhi seat on the advice of a senior BJP leader says AIMIM

BJP के बड़े नेता के कहने पर कांग्रेस ने दिल्ली की इस सीट पर टिकट दिया; AIMIM बोली- पर्दाफाश होगा

  • जमई ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की इस मिली भगत से ओखला की जनता अनजान नहीं है। इस बार सबका पर्दाफाश होगा और AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान की जीत होगी।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपने 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। इस दौरान पार्टी ने ओखला सीट से अरीबा खान को टिकट दिया है। अरीबा ओखला सीट के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी और वर्तमान में दिल्ली नगर निगम के वार्ड नंबर 188 अबुल फजल एनक्लेव की पार्षद हैं। उनको टिकट देने पर दिल्ली में चुनाव लड़ रही असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी भड़क गई है। पार्टी ने इसे भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत बताया है।

अरीबा खान को टिकट मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि अरीबा को उनके चाचा और भाजपा के बड़े नेता तथा बिहार के वर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के कहने पर कांग्रेस का टिकट दिया गया है। जमई ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की इस मिली भगत से ओखला की जनता अनजान नहीं है। इस बार सबका पर्दाफाश होगा और AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान की जीत होगी।

दरअसल ओखला एक मुस्लिम बहुल सीट है, और शोएब जमई को लग रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अरीबा इस सीट पर एक मजबूत प्रत्याशी साबित होंगी और इससे मुस्लिम वोटों का बंटवारा होगा, जिसका सीधा फायदा भाजपा को होगा। इसी वजह से उन्होंने अरीबा को टिकट मिलने को भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत बताया।

बता दें कि इस सीट से AAP ने वर्तमान विधायक अमानतुल्लाह खान को टिकट दिया है, वहीं भाजपा ने मनीष चौधरी को उतारा है, जबकि AIMIM ने शिफा उर रहमान को टिकट दिया है।

ओखला के भाजपा प्रत्याशी ने कहा- मेरा मुकाबला AIMIM से

शोएब जमई ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इलाके से भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी कह रहे हैं कि उनका मुकाबला AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान से ना होकर AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान से है। वीडियो में चौधरी कहते हैं, 'मेरी फाइट आम आदमी पार्टी के साथ नहीं है। यहां से जो AIMIM कैंडिडेट से है, उन्हें उस तरफ से लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है, इसलिए मेरी फाइट AIMIM से है। यहां आम आदमी पार्टी को कोई वोट देने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि AAP विधायक ने पिछले 10 साल में झूठे वादे किए, हर चीज में झूठ बोला, तो मुझे लगता है कि AAP से मेरा मुकाबला नहीं है।'

अरीबा खान ने लिखा- लहराएगा कांग्रेस का परचम

ओखला सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने पर अरीबा खान ने लिखा, ‘कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का तहे दिल से शुक्रिया हमें इस विधानसभा चुनाव में ओखला की नुमाइंदगी का मौका देने के लिए। ओखला की अवाम का शुक्रिया मुझे पार्षद के रूप में इतनी मोहब्बत देने के लिए, अब इस विधानसभा चुनाव में इंशाअल्लाह ओखला में भी लहराएगा कांग्रेस का परचम।’

ये भी पढ़ें:जूता विवाद में प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR का आदेश, EC ने SHO को लिखी चिट्ठी
ये भी पढ़ें:केजरीवाल 9 तारीख को पंजाब के CM पद की शपथ लेंगे; प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्यों कहा?
ये भी पढ़ें:मैं दिल्ली का बेटा, केजरीवाल दामाद; प्रवेश वर्मा का तंज- दहेज में लिया शीशमहल
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की तो शादी भी नहीं हुई उनके घर 24 वोट; बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:दिल्ली के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 16 नाम,कुछ घंटे पहले आए नेताओं को टिकट
अगला लेखऐप पर पढ़ें