Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP MP Manoj Tiwari on objectionable statement by Shehzad Poonawalla and Rituraj Jha

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर भड़के मनोज तिवारी, बिना शर्त माफी मांगने को कहा

  • भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में अपने ही प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की खिंचाई करते हुए उनकी टिप्पणी की निंदा की, साथ ही पार्टी द्वारा इस पर संज्ञान लेने की उम्मीद भी जताई।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच एक न्यूज चैनल पर हुई बहस के दौरान ऐसा कुछ हो गया कि जिसने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच एक नया विवाद खड़ा कर दिया। AAP नेताओं ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर अपनी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को अपशब्द कहने का आरोप लगा दिया। बदले में शहजाद ने भी अन्न-जल त्यागने की धमकी दे दी। अब इस विवाद में भाजपा सांसद मनोज तिवारी की भी एंट्री हो गई है।

दरअसल चैनल पर जारी गर्मागर्म बहस के दौरान AAP प्रवक्ता झा ने पूनावाला के सरनेम के साथ खिलवाड़ करेत हुए उन्हें चूनावाला कह दिया। इसके बाद शहजाद ने भी पलटवार करते हुए ऋतुराज झा के सरनेम को कुछ इस अंदाज में कहा कि AAP नेता इसे गाली बताते हुए पूर्वांचलियों का अपमान बताने लगे।

शहजाद पूनावाला पर भड़के मनोज तिवारी

उधर मामला सामने आने के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में अपने ही प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की खिंचाई करते हुए उनकी टिप्पणी की निंदा की, साथ ही पार्टी द्वारा इस पर संज्ञान लेने की उम्मीद भी जताई। तिवारी ने पूनावाला से भी इस मामले में बिना किसी शर्त के माफी मांगने को भी कहा।

'कोई कितना भी उकसाए, आपको नहीं भड़कना है'

न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘मैं शुरू करना चाहता हूं कल की एक डिबेट में बोली गई एक आपत्तिजनक बात से, जो एक चैनल पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा के बीच हुई।’

आगे तिवारी ने कहा, ‘मैं कड़ी निंदा करता हूं... बिल्कुल ही चाहे कोई कितना भी आपको उकसाए, हम अपने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता से हमेशा ये अपेक्षा करते हैं, पार्टी हमेशा आपसे यह अपेक्षा रखती है कि उसे अपने को संस्कारित और सुविचारित रखना है।’

तिवारी ने की निंदा, बोले- उम्मीद है पार्टी संज्ञान लेगी

भाजपा सांसद ने आगे कहा, 'इसलिए शहजाद पूनावाला के मुंह से निकली बात की मैं निंदा करता हूं और पार्टी भी इसका संज्ञान लेगी, ऐसा मुझे विश्वास है और शहजाद पूनावाला भी इस पर बिना किसी टीका टिप्पणी के क्षमा मांग लें, ऐसा मैं चाहता हूं।'

इससे पहले AAP के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को इस विवाद को लेकर दावा किया कि भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक समाचार चैनल पर उनकी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को अपशब्द कहे जिसके विरोध में उनकी पार्टी दिल्ली भर में प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें:नाम बिगाड़ने पर दिल्ली में बड़ा विवाद, AAP के आरोप के बाद शहजाद पूनावाला का अनशन
ये भी पढ़ें:जूता विवाद में प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR का आदेश, EC ने SHO को लिखी चिट्ठी
ये भी पढ़ें:प्रवेश वर्मा के नामांकन में खड़ा हुआ जूता विवाद, भड़क उठी AAP
ये भी पढ़ें:केजरीवाल 9 तारीख को पंजाब के CM पद की शपथ लेंगे; प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्यों कहा?
अगला लेखऐप पर पढ़ें