Hindi Newsएनसीआर न्यूज़shehzad poonawalla rituraj jha tv debate show row over surname

नाम बिगाड़ने पर दिल्ली में बड़ा विवाद, AAP के आरोप के बाद शहजाद पूनावाला ने अन्न-जल छोड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब उपनाम बिगाड़ने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। एक टीवी डिबेट शो में आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता ऋतुराज झा और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने एक दूसरे के उपनाम को बिगाड़ने की कोशिश की।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब उपनाम बिगाड़ने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। एक टीवी डिबेट शो में आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता ऋतुराज झा और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने एक दूसरे के उपनाम को बिगाड़ने की कोशिश की। 'आप' का आरोप है कि शहजाद पूनावाला ने झा उपनाम को लेकर अपशब्द कहा। वहीं, शहजाद पूनावाला ने इसे अपने खिलाफ एक झूठा अभियान बताते हुए अनशन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी जब तक अपने झूठ के लिए माफी नहीं मांग लेती है वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे, भले ही उनकी जान चली जाए। पूनावाला ने कहा कि पहले उन्हें दो बार 'चूनावाला' कहा गया था।

एक न्यूज चैनल पर 'दिल्ली के स्कूलों को धमकी में अफजल प्रेमी एनजीओ और राजनीतिक दल के कनेक्शन' के मुद्दे पर बहस चल रही थी। इस दौरान ऋतुराज झा और शहजाद पूनावाला के बीच तीखी बहस हो रही थी। दोनों एक दूसरे पर आक्रामक तरीके से बरस रहे थे। इस दौरान ऋतुराज झा ने शहजाद पूनावाल को दो बार चूनावाला कहा। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता भी भड़क गए और उन्होंने ऋतुराज के उपनाम के साथ एक टिप्पणी की जिसे आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों के लिए गाली बता रही है।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, 'बीजेपी पूर्वांचल के विधायक भाई ऋतुराज झा को राष्ट्रीय चैनल पर गाली दे रही है। मैथिल ब्राह्मण समाज बीजेपी से इस गाली का बदला लेगा। ये पूर्वांचलियों का घोर अपमान है।' आप के कई नेताओं ने 6 सेकेंड की एक क्लिप के साथ शहजाद पूनावाला और भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी। दिल्ली में पूर्वांचल के वोटर्स की अच्छी आबादी को देखते हुए दोनों ही दल खुद को पूर्वांचल प्रेमी और दूसरे को विरोधी साबित करने में पिछले काफी समय से जुटे हुए हैं।

मुझे कुछ हो गया तो..., शहजाद पूनावाला ने छोड़ा अन्न जल

आप के आरोपों के बाद शहजाद पूनावाल ने एक्स पर एक वीडियो डालकर ऐलान किया कि वह तत्काल प्रभाव से अन्न जल छोड़ रहे हैं और तब तक इसे ग्रहण नहीं करेंगे जब तक आम आदमी पार्टी अपने झूठे आरोपों को लेकर माफी नहीं मां लेती है। पूनावाला ने कहा कि वह आप दफ्तर के बाहर जाकर अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदार आम आदमी पार्टी होगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमेशा झूठ बोलने वाली और गाली गलौच में विश्वास करने वाली आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ एक बड़ा झूठा अभियान चला रही है। पूनावाला ने वायरल वीडियो क्लिप पर सफाई देते हुए कहा कि पहले दो बार उनके उपनाम को बिगाड़ा गया था जिस पर उन्होंने एक टिप्पणी की, लेकिन वह गाली नहीं थी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में हिम्मत है तो पूरा वीडियो लोगों को दिखाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक पसमांदा मुस्लिम को टारगेट कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें