Hindi Newsएनसीआर न्यूज़parvesh verma shoes distribution aap attacks on election commission

प्रवेश वर्मा के नामांकन में खड़ा हुआ जूता विवाद, चुनाव आयोग पर भड़क उठी AAP

नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गाय है। नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को अपने हाथ से जूते बांटे और पहनाए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को अपने हाथ से जूते बांटे और पहनाए। इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग पर भड़क गई। 'आप' इससे पहले भी प्रवेश वर्मा पर पैसे, चादर, चश्मा बांटने और रोजगार मेला लगाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर चुकी है।

प्रवेश वर्मा के नामांकन से पहले उनका वीडियो सामने आया जिसमें वह कुछ महिलाओं को अपने हात से जूते पहनाते हुए दिख रहे हैं। 'आप' ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है। मतदाताओं को पैसे, जूते, कंबल और चादर बांटे जा रहें हैं। लेकिन क्या चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को यह सब दिख ही नहीं रहा या फिर आप देखना नहीं चाह रहे हो? BJP लोकतंत्र की हत्या कर रही है और इस हत्या में चुनाव आयोग अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर केवल तमाशा देख रहा है।'

प्रवेश वर्मा के बाद वाल्मीकि मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने भी जूता विवाद को लेकर भाजपा नेता पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक जोड़ी जूते से वोटर को खरीदने की बात सोचना उनका अपमान है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'क्या दिल्ली के लोग एक जोड़ी जूते से खरीदे जा सकते हैं। यह तो दिल्ली के लोगों का अपमान है जो सोचता है कि एक जोड़ी जूतों से वह दिल्ली के लोगों को खरीद लेगा, उसको मैं क्या कहूं।'

जूते बांटने पर प्रवेश वर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, इससे पहले महिलाओं को 1100-1100 बांटने पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने पिता की संस्था के जरिए जरूरतमंद महिलाओं की मदद की है, जोकि वह पहले से करते आ रहे हैं। केजरीवाल की शिकायत के बाद रोजगार मेले पर रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में क्यों इतना बड़ा बुलडोजर ऐक्शन, जिसका केजरीवाल ने भी दिखाया डर
अगला लेखऐप पर पढ़ें