Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP candidate Parvesh Verma filed nomination in Delhi, know how rich is he?

करीब 90 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं प्रवेश वर्मा, जानिए क्या-क्या है उनके पास और क्या है आय का स्रोत

  • वर्मा के पास करीब 2.2 लाख रुपए का कैश बैलेंस है, और उनके पास तीन कारें भी हैं। जिनमें 9 लाख रुपए की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 36 लाख रुपए की टोयोटा इनोवा और 11.77 लाख रुपए की महिन्द्रा XUV भी शामिल है।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म भरने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और इसी सीट पर अरविंद केजरीवाल को टक्कर दे रहे प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन पत्र चुनाव आयोग के पास जमा किया। जिसमें दिए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता व सम्पत्ति का खुलासा किया। फॉर्म में दी गई जानकारी के अनुसार प्रवेश वर्मा ने फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA की पढ़ाई की है।

नामाकंन फॉर्म में उन्होंने बताया कि वह 77.89 करोड़ रुपए की चल सम्पत्ति और करीब 12.19 करोड़ रुपए की अचल सम्पत्ति यानी कुल 90 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। जबकि उनकी पत्नी के पास 17.53 करोड़ की चल संपत्ति और 6.93 करोड़ की अचल सम्पत्ति है।

प्रवेश के पास है इतना कैश और इतनी कारें

भाजपा उम्मीदवार ने बिजनेस और समाज सेवा को अपनी आय का प्राथमिक स्रोत बताया है, जबकि उनकी पत्नी प्राइवेट सर्विस और समाज सेवा करती हैं। वर्मा के पास करीब 2.2 लाख रुपए का कैश बैलेंस है, और उनके पास तीन कारें भी हैं। जिनमें 9 लाख रुपए की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 36 लाख रुपए की टोयोटा इनोवा और 11.77 लाख रुपए की महिन्द्रा XUV भी शामिल है।

वर्मा परिवार के पास है करीब 72 लाख रुपए का सोना

वर्मा परिवार के पास करीब 72 लाख रुपए का तो सिर्फ सोना ही है। जिसमें से प्रवेश वर्मा के पास 8.25 लाख रुपए बाजार मूल्य का 200 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 45.75 लाख रुपए मूल्य का 1.11 किलोग्राम सोना है। इसके अलावा उनकी दो बेटियों के पास 12.35 लाख रुपए मूल्य का 300 ग्राम सोना है, और उनके बेटे के पास 6.17 लाख रुपए का 150 ग्राम सोना है।

प्रवेश के खिलाफ चल रहा एक मानहानि का मुकदमा

प्रवेश वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा चल रहा है। जिसे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों में भ्रष्टाचार के आरोपों और अन्य कानूनी मामलों के संबंध में दायर किया गया था।

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होने हैं, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:जूता विवाद में प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR का आदेश, EC ने SHO को लिखी चिट्ठी
ये भी पढ़ें:हो सकता है मुझे बना दें; दिल्ली में बीजेपी के सीएम फेस पर क्या बोले प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:मैं दिल्ली का बेटा, केजरीवाल दामाद; प्रवेश वर्मा का तंज- दहेज में लिया शीशमहल
ये भी पढ़ें:केजरीवाल 9 तारीख को पंजाब के CM पद की शपथ लेंगे; प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्यों कहा?
अगला लेखऐप पर पढ़ें