72 year old man raped 7 year old child in absence of her parents in delhi सात साल की बच्ची से कई बार मिटाई हवस, दिल्ली में दबोचा गया 72 साल का दरिंदा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News72 year old man raped 7 year old child in absence of her parents in delhi

सात साल की बच्ची से कई बार मिटाई हवस, दिल्ली में दबोचा गया 72 साल का दरिंदा

आरोपी की पहचान जियान मेस्से के तौर पर हुई है। बच्ची अपने माता पिता के साथ उसके घर में किराए पर रहती है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 Aug 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on
सात साल की बच्ची से कई बार मिटाई हवस, दिल्ली में दबोचा गया 72 साल का दरिंदा

दिल्ली में सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है। इस वारदात को अंजाम देने वाला 72 साल का बुजुर्ग है। घटना अंबेडकर नगर इलाके की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची के साथ इस घिनौनी वारदात को उस वक्त अंजाम देता था जब उसके पिता नौकरी पर चले जाते थे। 

मामले की जानकारी बच्ची ने माता पिता को दी तो परिजनों ने गुरुवार को थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। इसके बाद बच्ची का मेडिकस चेकअप कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान जियान मेस्से के तौर पर हुई है। बच्ची अपने माता पिता के साथ उसके घर में किराए पर रहती है। बच्ची ने बताया कि आऱोपी को पता चल गया था कि उसके माता-पिता कब घर से बाहर जाने वाले है। उसी वक्त उसने आकर उसके साथ गंदी हरकत की। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले महीने से बच्ची का रेप कर रहा था।