Hindi Newsदेश न्यूज़Will the Ukraine war end Will Trump persuade Putin preparations begin Read Top 5

यूक्रेन युद्ध का होगा अंत? क्या पुतिन को मना पाएंगे ट्रंप, शुरू की तैयारी; पढ़ें टॉप 5

  • अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी पहल की ओर इशारा किया है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की तैयारी की बात कही है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on

निकट है यूक्रेन युद्ध का अंत? क्या पुतिन को मना लेंगे ट्रंप; मुलाकात की तैयारी

क्या यूक्रेन युद्ध का अंत निकट है? रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ डोनाल्ड ट्रंप क्या यूक्रेन में शांति की पहल ला पाएंगे? दरअसल ऐसी बात इसलिए एक बार फिर चर्चा में आ गई है क्योंकि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी पहल की ओर इशारा किया है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की तैयारी की बात कही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

INDIA गठबंधन के अस्तित्व पर क्या बोले संजय राउत, कांग्रेस को भी दी नसीहत

हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन के अंदर कांग्रेस को लेकर असंतोष देखने को मिला। इस असंतोष के पक्ष में समय-समय पर अन्य घटक दलों के बयान सामने आए। इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि इंडिया गठबंधन अब केवल नाम का है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह इंडिया गठबंधन को एकजुट रखे क्योंकि वह गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं चलेगा ये देश, संभल खुदाई पर बोले सीएम योगी

महाकुंभ मेला क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ संभल में हो रही खुदाई पर बड़ा बयान दिया। संभल की जामा मस्जिद को लेकर सीएम योगी ने बोले, कुछ लोगों ने संभल जिले से अधिक की जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन बताई है जबकि संभल में इतनी जमीन ही नहीं है। हमारे पुराणों में पांच हजार वर्ष पहले से ही उल्लेख है कि संभल में हरि विष्णु का दसवां अवतार कलकी के रूप में होगा। संभल में आज जो भी देखने को मिल रहा है, वह सभी सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है। महाकुंभ मेले में एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि 5 हजार वर्ष पहले धरती पर इस्लाम नहीं था। उस समय केवल सनातन धर्म ही था। उस समय जब इस्लाम था ही नहीं तो जामा मस्जिद का उल्लेख कैसे होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

जावेद अख्तर को बेटे फरहान से मिलने के लिए 3-4 दिन पहले लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट

जाने माने स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वो हर मुद्दे पर अपनी बात रखने से जरा भी झिझकते नहीं हैं। इसी बीच अब जावेद ने अपने बेटे और एक्टर फरहान अख्तर को लेकर बात की। जावेद ने बेटे संग अपनी बॉन्ड के साथ-साथ इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें फरहान से मिलने के लिए कई दिनों पहले अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गंभीर ढ़ोंगी हैं, जो वो कहते हैं वो…पूर्व क्रिकेटर ने खोली हेड कोच की पोल

गौतम गंभीर ढ़ोंगी हैं, जो वो कहते हैं वो करते नहीं है…ये कहना है टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का। उन्होंने गंभीर को ढ़ोंगी कहने की वजह भी बताई है। उनका कहना है कि गंभीर पहले आईपीएल और भारतीय सपोर्ट स्टाफ में विदेशी कोच के खिलाफ थे, वह कहते थे कि विदेशी कोच की टीम के प्रति कोई इमोशन और फीलिंग नहीं होती, वह बस मोटे पैसे लेते हैं। मगर जब गौतम गंभीर की खुद की बारी आई तो उन्होंने एक नहीं बल्कि अपने सपोर्ट स्टाफ में अपनी मर्जी से दो-दो विदेशी कोच लिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

अगला लेखऐप पर पढ़ें