Who will be PM Modi successor Sanjay Raut made a big claim links it to RSS कौन होगा पीएम मोदी का उत्तराधिकारी? संजय राउत ने किया बड़ा दावा, RSS से जोड़े तार, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWho will be PM Modi successor Sanjay Raut made a big claim links it to RSS

कौन होगा पीएम मोदी का उत्तराधिकारी? संजय राउत ने किया बड़ा दावा, RSS से जोड़े तार

  • पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान यहां का दौरा किया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
कौन होगा पीएम मोदी का उत्तराधिकारी? संजय राउत ने किया बड़ा दावा, RSS से जोड़े तार

शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होने जा रहा है। उन्होंने पीएम के RSS यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय जाने के तार भी इन चर्चाओं से जोड़े हैं। हालांकि, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी या संघ की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

राउत ने दावा किया कि नागपुर में पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी का चुनाव आरएसएस करेगी। इसलिए मोदी को नागपुर बुलाया गया था, ताकि बंद दरवाजे में हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हो सके।'

RSS मुख्यालय जाने वाले दूसरे पीएम

पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान यहां का दौरा किया था। यह मोदी का भी शीर्ष पद पर तीसरा कार्यकाल है। प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच सुबह आरएसएस मुख्यालय में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया और संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा का नियम

कहा जाता है कि भाजपा में 75 साल की आयु पर पहुंचने के बाद नेता रिटायर हो जाते हैं। अब खास बात है कि पीएम मोदी की उम्र 74 साल हो चुकी है। 17 सितंबर 2025 में वह 75 साल के हो जाएंगे। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है कि पीएम मोदी रिटायर होंगे या नहीं।