Hindi Newsदेश न्यूज़us military plane carrying indian migrants will land at amritsar airport

भारतीयों को इस एयरपोर्ट पर छोड़कर जाएगा अमेरिकी विमान, कुछ तो आते ही होंगे गिरफ्तार

  • अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 सैन एंटोनियो से अमृतसर के लिए रवाना हो चुका है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 5000 भारतीयों को पहले राउंड में भारत भेजने की तैयारी है। कुल 18 हजार अवैध प्रवासियों को अमेरिका में चिह्नित किया गया है। इन लोगों को वापस भेजा जा रहा है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
भारतीयों को इस एयरपोर्ट पर छोड़कर जाएगा अमेरिकी विमान, कुछ तो आते ही होंगे गिरफ्तार

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीयों को लेकर चला विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचेगा। अमेरिकी सेना का सी-17 प्लेन श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे लैंड करेगा। इन 205 भारतीयों को पहले राउंड में अमेरिका से भेजा जा रहा है। इनके बाद भी सैकड़ों अन्य लोगों को वापस लाने की तैयारी है। अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 सैन एंटोनियो से अमृतसर के लिए रवाना हो चुका है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 5000 भारतीयों को पहले राउंड में भारत भेजने की तैयारी है। कुल 18 हजार अवैध प्रवासियों को अमेरिका में चिह्नित किया गया है। इन लोगों को वापस भेजा जा रहा है और जिनके दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें ग्वांतानामो बे जेल जैसी खतरनाक स्थानों पर रखा जाएगा।

क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले एयरपोर्ट पर ही होंगे गिरफ्तार

अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इन सभी 205 भारतीयों के कागजात चेक किए किए जाएंगे। इस काम में पूरा दिन लगेगा। क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक किया जाएगा, ताकि एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किया जा सके। इन में कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जो भारत में अपराध करके अमेरिका भाग गए हों। माना जा रहा है कि करीब 20 ऐसे गैंगस्टर हैं, जो अमेरिका में बैठकर पंजाब में गैंग चला रहे थे या फिर अपराधों को अंजाम देकर भाग निकले थे। अब पंजाब पुलिस को अमेरिका के ऐक्शन से उम्मीद जगी है। ये लोग डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे और अब दस्तावेज न पाए जाने पर अमेरिका चुन-चुनकर वापस भेज रहा है।

सेना की मदद से पकड़े जा रहे हैं अवैध प्रवासी

राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। अमेरिका में अवैध प्रवासियों की धरपकड़ के लिए ट्रंप ने सेना की मदद ली है और गिरफ्तारियां कर ऐसे प्रवासियों को उनके देश भेजा जा रहा है। पंजाब और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में युवा डोंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हुए हैं। ये युवा लाखों रुपए लग कर अवैध तरीकों से अमेरिका में दाखिल हुए हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप सरकार का कहना है कि वह इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन अभियान चलाएगी। इसके माध्यम से उन सभी लोगों को अमेरिका से बाहर करने की तैयारी है, जो बिना किसी दस्तावेज के आए हैं। यही नहीं जन्म के आधार पर नागरिकता वाले कानून को भी खत्म करने की योजना है।

ये भी पढ़ें:ये हैं अमेरिका के कट्टर दुश्मन देश, एक भारत का पड़ोसी; 2 की हालत हो गई बेहद खराब
ये भी पढ़ें:ट्रेड वॉर में चीन का घाटा, US का कुछ नहीं जाता; कैसे जवाबी टैरिफ से है बेफिक्र
ये भी पढ़ें:US से वापस भेजे जा रहे भारतीय, पर इससे भी होने वाला है एक बड़ा फायदा; समझें कैसे

डंकी रूट से गए शख्स के परिवार से मिले थे राहुल गांधी

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच 20 सितंबर, 2024 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा में करनाल के गांव घोघड़ीपुर में एक युवक अमित मान के परिजनों से मुलाकात करने आए थे, जिससे वह अमेरिका दौरे के दौरान मिले थे। अमित मान अपनी जमीन बेचकर, घर गिरवी रखकर डंकी रूट से अमेरिका गया था। इसमें करीब 42 लाख रुपए खर्च हुए। अमेरिका में एक कंपनी में ड्राइवर का काम मिला। ठीक-ठाक पैसे भी कमा रहा था, लेकिन एक्सीडेंट के बाद परेशानी शुरू हुई। वह ठीक से चल-फिर नहीं पाता और वापस अपने घर जाना चाहता है। तब राहुल गाँधी ने अमित से वादा किया था कि वह उसके परिवार वालों से मिलने उसके घर जायेंगे।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें