Hindi Newsदेश न्यूज़Indians are being sent back from America but there is going to be a big benefit from this too understand

अमेरिका से वापस भेजे जा रहे भारतीय, पर इससे भी होने वाला है एक बड़ा फायदा; समझें कैसे

  • पंजाब पुलिस ने लगभग 100 कुख्यात अपराधियों की पूरी हिस्ट्री तैयार कर ली है, जिनमें से 20 के अमेरिका में छिपे होने की आशंका है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका से वापस भेजे जा रहे भारतीय, पर इससे भी होने वाला है एक बड़ा फायदा; समझें कैसे

अमेरिका से भारत लौट रहे अवैध प्रवासियों की पहली फ्लाइट चर्चा में है लेकिन इस वापसी के पीछे एक और बड़ा फायदा होने वाला है। पंजाब पुलिस ने लगभग 100 कुख्यात अपराधियों की पूरी हिस्ट्री तैयार कर ली है, जिनमें से 20 के अमेरिका में छिपे होने की आशंका है। अब यह संभावना बढ़ गई है कि अमेरिका से अपराधियों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज हो सकती है।

अमेरिका में छिपे हैं पंजाब के वॉन्टेड अपराधी

दी ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका में पंजाब के कई कुख्यात अपराधी छिपे हुए हैं। इनमें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी अनमोल बिश्नोई (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई), पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल हैप्पी पासिया, ड्रग तस्कर सरवन भोला, और गोपी नवांशहरिया जैसे नाम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू भी पंजाब में हिंसा फैलाने और अवैध प्रवास को बढ़ावा देने में शामिल हैं, ऐसे में उसके तैयार किए गए गुर्गे भी इस वापसी में शामिल हो सकते हैं। इस लिहाज से अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की शुरुआत इस दिशा में भी मददगार साबित हो सकती है।

अमेरिकी नीति से मिल सकता है फायदा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अवैध प्रवासियों और अपराधियों पर सख्ती की नीति ने पंजाब पुलिस के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आसान बनाने का मौका दिया है। पुलिस के काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट, एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स पहले से ही इन अपराधियों की फाइलें तैयार कर रही थीं। अब यह जानकारी अमेरिकी एजेंसियों को सौंपने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।

क्या कहती है पंजाब पुलिस?

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “हम अवैध प्रवासियों की वापसी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं, लेकिन उन ट्रैवल एजेंट्स की जांच करेंगे, जिन्होंने इन लोगों को गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजा। प्रत्यर्पण और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जैसी औपचारिकताएं जरूरी हैं, जिन पर तेजी से काम किया जा रहा है।”

ये भी पढ़ें:शुरू हुई भारतीयों की अमेरिका से विदाई, ट्रंप के आने के बाद पहली बार हुआ ऐसा

कौन हैं वो लोग जो लौट रहे हैं?

अब तक पंजाब पुलिस को इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि अमेरिका से भेजे गए अवैध प्रवासियों में कौन-कौन शामिल हैं। इस पर जानकारी के लिए पुलिस विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के संपर्क में है।

ये भी पढ़ें:अरेस्ट करो या कोर्ट में हाजिर रहो, पंजाब DGP और गृह सचिव पर HC सख्त; मामला क्या

पंजाब में अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क को कमजोर करने के लिए यह एक अहम मौका है। यदि अमेरिका ने पंजाब के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की, तो राज्य में संगठित अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। यह सिर्फ अवैध प्रवासियों की वापसी नहीं, बल्कि पंजाब में अपराधियों की धरपकड़ का भी एक बड़ा मौका साबित हो सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें