तमिलनाडु पुलिस ने लीक कर दी अन्ना यूनिवर्सिटी पीड़िता की पहचान, मद्रास HC ने लगाई फटकार
- Anna University: मद्रास हाईकोर्ट ने अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न केस में पीड़िता की पहचान लीक करने के लिए तमिलनाडु पुलिस को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि इसकी वजह से पीड़िता और उसके परिवार को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई किससे की जाए?
अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई छात्रा की पहचान लीक करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने और हाईकोर्ट की महिला न्यायाधीश के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित करने की याचिका पर सुनवाई कर रही कोर्ट ने पुलिस की इस नाकामी पर जमकर भड़ास निकाली।
लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक न्यायधीश एसएम सुब्रमण्यम और न्यायाधीश वी लक्ष्मीनारायण की पीठ ने याचिका पर सुनवाई कर रही थी। पुलिस की फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि इस तरह की चूक लोगों को पुलिस के पास जाने से डराएगी। आज पीड़िता की पहचान सरेआम हो चुकी है। ऐसे में उसके परिवार के लिए कौन जिम्मेदार होगा, क्या आप समझ सकते हैं कि वह किस दौर से गुजर रहे होंगे?
कोर्ट ने कहा कि इस घटना के बाद से सभी यूनिवर्सिटी के सभी छात्र और छात्रा भी डरे हुए होंगे। हम इस बारे में चिंतित हैं। हम सभी छात्रों से अपील करना चाहते हैं कि वह इस मामले में वह कुछ भी जानते हैं तो आगे आएं और हमें बताएं। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि आप एफआईआर की कॉपी अपलोड कर सकते हैं लेकिन ऐसे मामलों में आपको पीड़िता की पहचान को संशोधित करना चाहिए। क्या इससे पीड़िता और उसके परिवार को जो हानि हुई है उसकी भरपाई आपसे की जा सकती हैं? कोर्ट ने पुलिस से इस मामले में कल सुबह तक जवाब देने के लिए कहा है।
अदालत में याचिकापक्ष के एक वकील ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर की कॉपी को पीड़िता के नाम के साथ अपलोड़ करके प्राइवेसी का उल्लघन किया है। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी राज्य की प्रमुख यूनिवर्सिटियों में से एक हैं। इसमें यह घटना होना राज्य की लचर कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है।
याचिकाकर्ता के वकील ने आरोप लगाया कि प्रशासन इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों को बचाना चाहता है। उन्होंने कहा कि आरोपी सत्तारुढ़ डीएमके में प्रशासनिक पदों पर रह चुका है। वह एक हिस्ट्रीशीटर है। इसलिए पुलिस ने उसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया।
क्या है मामला
अन्ना यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 25 दिसंबर को यौन उत्पीड़न के आरोप में सड़क किनारे बिरयानी बेचने वाले ज्ञानसेकरन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार यह पूरी घटना 23 दिसंबर की रात हमें हुई थी। इस घटना पर राजनीति भी गर्म हो चुकी है। बीजेपी नेता अन्नमलाई ने खुद को कोड़े मारकर प्रण लिया है कि जब तक वह डीएमके को सत्ता से नहीं हटा देंगे, तब तक नंगे पैर रहेंगे।