Hindi Newsदेश न्यूज़Tamil Nadu Police leaked the identity of Anna University victim Madras HC reprimanded

तमिलनाडु पुलिस ने लीक कर दी अन्ना यूनिवर्सिटी पीड़िता की पहचान, मद्रास HC ने लगाई फटकार

  • Anna University: मद्रास हाईकोर्ट ने अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न केस में पीड़िता की पहचान लीक करने के लिए तमिलनाडु पुलिस को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि इसकी वजह से पीड़िता और उसके परिवार को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई किससे की जाए?

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई छात्रा की पहचान लीक करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने और हाईकोर्ट की महिला न्यायाधीश के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित करने की याचिका पर सुनवाई कर रही कोर्ट ने पुलिस की इस नाकामी पर जमकर भड़ास निकाली।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक न्यायधीश एसएम सुब्रमण्यम और न्यायाधीश वी लक्ष्मीनारायण की पीठ ने याचिका पर सुनवाई कर रही थी। पुलिस की फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि इस तरह की चूक लोगों को पुलिस के पास जाने से डराएगी। आज पीड़िता की पहचान सरेआम हो चुकी है। ऐसे में उसके परिवार के लिए कौन जिम्मेदार होगा, क्या आप समझ सकते हैं कि वह किस दौर से गुजर रहे होंगे?

कोर्ट ने कहा कि इस घटना के बाद से सभी यूनिवर्सिटी के सभी छात्र और छात्रा भी डरे हुए होंगे। हम इस बारे में चिंतित हैं। हम सभी छात्रों से अपील करना चाहते हैं कि वह इस मामले में वह कुछ भी जानते हैं तो आगे आएं और हमें बताएं। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि आप एफआईआर की कॉपी अपलोड कर सकते हैं लेकिन ऐसे मामलों में आपको पीड़िता की पहचान को संशोधित करना चाहिए। क्या इससे पीड़िता और उसके परिवार को जो हानि हुई है उसकी भरपाई आपसे की जा सकती हैं? कोर्ट ने पुलिस से इस मामले में कल सुबह तक जवाब देने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें:अन्नामलाई ने जिस मामले में खुद को मारे कोड़े, उसका एचसी ने लिया संज्ञान
ये भी पढ़ें:अन्नामलाई ने अब खुद को मारे कोड़े,चप्पल नहीं पहनने की भी खाई है कसम; देखें VIDEO

अदालत में याचिकापक्ष के एक वकील ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर की कॉपी को पीड़िता के नाम के साथ अपलोड़ करके प्राइवेसी का उल्लघन किया है। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी राज्य की प्रमुख यूनिवर्सिटियों में से एक हैं। इसमें यह घटना होना राज्य की लचर कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है।

याचिकाकर्ता के वकील ने आरोप लगाया कि प्रशासन इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों को बचाना चाहता है। उन्होंने कहा कि आरोपी सत्तारुढ़ डीएमके में प्रशासनिक पदों पर रह चुका है। वह एक हिस्ट्रीशीटर है। इसलिए पुलिस ने उसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया।

क्या है मामला

अन्ना यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 25 दिसंबर को यौन उत्पीड़न के आरोप में सड़क किनारे बिरयानी बेचने वाले ज्ञानसेकरन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार यह पूरी घटना 23 दिसंबर की रात हमें हुई थी। इस घटना पर राजनीति भी गर्म हो चुकी है। बीजेपी नेता अन्नमलाई ने खुद को कोड़े मारकर प्रण लिया है कि जब तक वह डीएमके को सत्ता से नहीं हटा देंगे, तब तक नंगे पैर रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें