Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़sushil kumar shinde says i was in fear during jammu kashmir visit

गृह मंत्री रहते कश्मीर गया तो डर लग रहा था; सुशील कुमार शिंदे के बयान पर घिरी कांग्रेस

  • सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘मैं श्रीनगर में गृह मंत्री रहते हुए लाल चौक पर भाषण देने चला गया था, लेकिन अंदर ही अंदर मुझे डर भी लग रहा था। मुझे लाल चौक पर भाषण से बहुत पब्लिसिटी भी मिली, लेकिन अंदर से मुझे डर भी लग रहा था।’ उन्होंने अपनी पुस्तक ‘राजनीति में 5 दशक’ के विमोचन के मौके पर यह बात कही।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 08:38 AM
share Share

कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में गृह मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे के एक बयान से बवाल मच गया है। उन्होंने कहा है कि वह यूपीए सरकार में गृह मंत्री थे, लेकिन उस दौर में उन्हें भी जम्मू-कश्मीर जाने में डर लगता था। सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘मैं श्रीनगर में गृह मंत्री रहते हुए लाल चौक पर भाषण देने चला गया था, लेकिन अंदर ही अंदर मुझे डर भी लग रहा था। मुझे लाल चौक पर भाषण से बहुत पब्लिसिटी भी मिली, लेकिन अंदर से मुझे डर भी लग रहा था।’ उन्होंने अपनी पुस्तक ‘राजनीति में 5 दशक’ के विमोचन के मौके पर यह बात कही।

इस मौके पर मंच पर दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। सुशील कुमार शिंदे के इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया है। भाजपा का कहना है कि सुशील कुमार शिंदे ने पूरी हकीकत उजागर कर दी है कि कांग्रेस राज में कश्मीर के कैसे हालात थे। इस पर कांग्रेस को ध्यान देना चाहिए। सुशील कुमार शिंदे ने विजय धर को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैं जब गृह मंत्री था। उससे पहले से मैं विजय धर के पास जाता था और उनसे सलाह भी मांगता था।

सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि आप इधर-उधर न भटकें। श्रीनगर के लाल चौक में जाएं और भाषण दें। डल लेक पर भी घूमें। इससे मुझे बहुत पब्लिसिटी मिली। इससे लोगों में यह संदेश गया कि एक ऐसा गृह मंत्री है, जो लाल चौक भी जाता है। लेकिन मेरी फटती थी, यह मैं किससे बताऊं।’ इस दौरान विजय धर भी मंच पर मौजूद थे, जो लंबे समय से सुशील कुमार शिंदे के करीबी रहे हैं। यही नहीं विजय धर के कहने पर ही होम मिनिस्टर रहने के दौरान सुशील कुमार शिंदे ने श्रीनगर के डीपीएस स्कूल का दौरा किया था। इस स्कूल का संचालन विजय धर ही करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें