Hindi Newsदेश न्यूज़Supreme Court refuses to intervene in order quashing notice against Isha Foundation

सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन पर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला

  • जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा, 'कोयंबटूर के वेल्लियांगिरी पर्वतीय क्षेत्र में निर्मित ईशा फाउंडेशन के योग और ध्यान केंद्र के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।'

Niteesh Kumar भाषाFri, 28 Feb 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन पर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। अदालत ने मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, जिसमें ईशा फाउंडेशन के खिलाफ तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस को रद्द कर दिया गया था। यह नोटिस वेल्लियांगिरी पर्वतीय क्षेत्र की तलहटी में बिना पूर्व पर्यावरणीय मंजूरी के भवनों के निर्माण के लिए दिया गया था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा, 'कोयंबटूर के वेल्लियांगिरी पर्वतीय क्षेत्र में निर्मित ईशा फाउंडेशन के योग और ध्यान केंद्र के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।'

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 200 मौतों का दावा, एससी बोला- सबूत लाओ
ये भी पढ़ें:कंगना रनौत की तरफ से SC की वकील पहुंची, वकालतनामा दाखिल, जवाब के लिए मांग समय

एससी की पेंच ने कहा कि योग और ध्यान केंद्र सभी पर्यावरणीय मानदंडों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों का पालन करेगा। पीठ ने कहा कि योग और ध्यान केंद्र के विस्तार के मामले में सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति ली जाएगी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि यह आदेश अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए मिसाल नहीं बनाएगा। यह मामले के विशिष्ट तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पारित किया गया है।

किसी आधार पर मान गया था हाई कोर्ट

उच्च न्यायालय ने 14 दिसंबर, 2022 को यह माना था कि कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन की ओर से स्थापित केंद्र शिक्षा श्रेणी में आएगा और टीएनपीसीबी के नोटिस को खारिज कर दिया था। हाई कोर्ट ने 19 नवंबर, 2021 के नोटिस को रद्द कर दिया और ईशा फाउंडेशन की याचिका को स्वीकार कर लिया। यह कारण बताओ नोटिस पूर्व पर्यावरणीय मंजूरी के बिना वेल्लियांगिरी की तलहटी में इमारतों के निर्माण को लेकर था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें