We will make a Hindu Rashtra Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham Subhash Chandra Bose - India Hindi News 'हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे', बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मांगा लोगों का साथ; सुभाष चंद्र बोस का भी किया जिक्र, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़We will make a Hindu Rashtra Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham Subhash Chandra Bose - India Hindi News

'हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे', बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मांगा लोगों का साथ; सुभाष चंद्र बोस का भी किया जिक्र

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश के लोगों में राष्ट्रीय भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म पर सवाल उठाया गया है और इसलिए सभी हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरMon, 23 Jan 2023 09:38 PM
share Share
Follow Us on
'हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे', बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मांगा लोगों का साथ; सुभाष चंद्र बोस का भी किया जिक्र

अपने खास 'चमत्कार' से पूरे देश में चर्चा बटोर रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने सोमवार को एक बयान से फिर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायपुर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए धीरेंद्र महाराज ने कहा है कि अगर आप मेरा साथ देंगे तो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। उनके इस बयान से संभावना जताई जा रही है कि इस पर एक नया राजनीतिक विवाद भड़क सकता है। धीरेंद्र शास्त्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का हवाला देते हुए यह दावा किया। उन्होंने कहा, "आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। सुभाष चंद्र बोस का नारा था तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूंगा। लेकिन आज हमने एक नया नारा बनाया है , तुम हमारा साथ दो हम हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे।"

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, "हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि अब चूड़ियां पहनकर घर पर मत बैठो। अब बाहर निकलकर बताना ही पड़ेगा। अगर लोग अभी भी बाहर नहीं निकले, तो हम उन्हें बुझदिल मानेंगे। साथ ही कहा कि अगर तुम सनातनी हो तो मेरा साथ दो। घर से बाहर निकलो। मुझे सिर्फ सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है। मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में नहीं जाऊंगा।" बागेश्वर धाम प्रमुख ने कहा कि धर्म विरोधियों को जवाब देना है। ये हमें टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र है। कुछ लोगो के अंदर सनातनी खून नहीं है। ऐसे लोग हिंदू होकर हिंदू पर सवाल उठाते हैं।"

रायपुर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश के लोगों में राष्ट्रीय भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म पर सवाल उठाया गया है और इसलिए सभी हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। भारत में सनातन धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। इसलिए अब मैं घोषणा करता हूं कि भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं बल्कि हिंदू राष्ट्र है। अब हिंदुओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।" धीरेंद्र महाराज ने यह भी कहा कि हिंदुओं में किसी भी संकट का सामना करने का साहस होना चाहिए क्योंकि उनके शरीर में सनातन धर्म का खून है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।