up weather update today monsoon rain next round start in delhi haryana bihar punjab - India Hindi News यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन राज्यों में आज से फिर बारिश का दौर, जानें- कहां क्या रहेगा मौसम, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़up weather update today monsoon rain next round start in delhi haryana bihar punjab - India Hindi News

यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन राज्यों में आज से फिर बारिश का दौर, जानें- कहां क्या रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर में आज और कल अच्छी खासी बारिश होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 31 जुलाई तक बारिश हो सकती है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 July 2022 09:58 AM
share Share
Follow Us on
यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन राज्यों में आज  से फिर बारिश का दौर, जानें- कहां क्या रहेगा मौसम

UP Weather Update: दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में आज से मॉनसून की बारिश और तेज होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में भी बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आज और कल भारी बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिन तक मॉनसून के उत्तर भारत में बने रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में भी आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और इसके चलते एक बार फिर से अगली सूचना तक अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर में आज और कल अच्छी खासी बारिश होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 31 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में आज और कल भारी बारिश होगी। इसके अलावा उत्तराखंड और पूर्वी यूपी में 30 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। झारखंड, बिहार और तेलंगाना में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है। 

दिल्ली एनसीआर को भी मिलेगी बारिश से राहत

इस बीच दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिल सकती है। आज एक बार फिर से दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। शुक्रवार को भी दिल्ली में बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग के साइंटिस्ट आरके जेनामणि ने कहा, 'बीते कुछ दिनों में बारिश कम हुई थी, लेकिन गुरुवार से बारिश एक बार फिर से लौट सकती है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में दो चरणों में अच्छी खासी बारिश हो सकती है।'

बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को भी रोका गया

बारिश का असर अमरनाथ यात्रा पर भी देखने को मिला है। गुरुवार सुबह ही अमरनाथ यात्रा को रामबन जिले के चंदरकोट में रोक दिया गया। आज सुबह 4 बजे ही 1,597 यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ था, जिसे रोक दिया गया। प्रशासन की ओर से भी लोगों को सलाह दी गई है कि वे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यात्रा न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।