sanjay raut agree with P chidambaram statement on opposition unity कांग्रेस के ‘प्लान-450’ को मिला संजय राउत का साथ, विपक्षी एकता पर कही यह बात, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़sanjay raut agree with P chidambaram statement on opposition unity

कांग्रेस के ‘प्लान-450’ को मिला संजय राउत का साथ, विपक्षी एकता पर कही यह बात

संजय राउत ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने जो कुछ भी कहा है वह सच है। संजय राउत ने आगे यह भी कहा कि 12 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीटिंग बुलाई है।

Deepak Mishra लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 30 May 2023 03:55 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस के ‘प्लान-450’ को मिला संजय राउत का साथ, विपक्षी एकता पर कही यह बात

विपक्षी एकता पर कांग्रेस के प्लान से उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी सहमति जताई है। संजय राउत ने कहा कि पी चिदंबरम ने जो कुछ भी कहा है वह सच है। उन्होंने कहा कि 12 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में सभी गैर-भाजपाई दल कांग्रेस के प्लान पर चर्चा करेंगे। संजय राउत ने यह भी कहा कि इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी जाएंगे। 

क्या है प्लान 450
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि अगर सभी विपक्षी दल राजी हो जाते हैं तो करीब 450 सीटों पर भाजपा के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। चिदंबरम ने कहा था कि सभी विपक्षी दलों को एहसास होने लगा है कि भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। चिदंबरम ने यह बात मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए कही थी।

ऐसा है अन्य दलों का रिस्पांस
हालांकि कांग्रेस के प्लान 450 पर अन्य दलों की प्रतिक्रिया बहुत ज्यादा उत्साहवर्धक नहीं है। एक तरफ टीएमसी ने कहा है कि कांग्रेस केवल उन्हीं सीटों पर फोकस करे जहां उसकी जीत की संभावना बहुत ज्यादा है। वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी कांग्रेस के प्रस्ताव से बहुत उत्साहित नहीं हैं। इसके अलावा कांग्रेस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अध्यादेश के मामले में दूरी बनाकर चल रही है। ऐसे में देखना यह है कि कांग्रेस को अन्य दलों का कितना साथ मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।