केजरीवाल को मिला '10वां' साथ, सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ PM को पहुंचा पिनराई विजयन का पत्र
Manish Sisodia: शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर विपक्ष लामबंद होता नजर आ रहा है। मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है।

शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर विपक्ष लामबंद होता नजर आ रहा है। मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है। उन्होंने भी पत्र के जरिए केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में 9 विपक्षी दलों के नेता ने भी पीएम मोदी को लैटर लिखा था।
केरल की लेफ्ट सरकार के प्रमुख विजयन ने सिसोदिया के खिलाफ हुई केंद्रीय एजेंसियों की जांच पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, 'पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के अनुसार, सिसोदिया के मामले में कैश जैसा कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है।' उन्होंने कहा कि इस धारणा को दूर किया जाना जरूरी है कि आप नेता को राजनीतिक कारणों के चलते निशाना बनाया जा रहा है।
9 नेता पहले ही लिख चुके हैं पत्र
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद करीब 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था, जिसमें केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए थे। इनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, का नाम शामिल है।
इनके साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव भी पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि सीएम केसीआर ही इस पत्र के बड़े सूत्रधार हैं।
कांग्रेस अब भी दूर
खास बात है कि आप नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ एक ओर जहां कई बड़े दल लामबंद हो चुके हैं। वहीं, कांग्रेस इस मामले से दूरी बनाती नजर आ रही है। अब तक पार्टी ने सिसोदिया के खिलाफ हुए सीबीआई एक्शन के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड और डीएमके जैसे दल भी पत्र से दूरी बनाते नजर आए हैं।
26 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई ने करीब 8 घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। एक दिन बाद ही कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। सोमवार कोर्ट ने उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।